Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,12 Mar 2017 01:03:25 pm |
आजादी के बाद सबसे कद्दावर नेता मोदी : शाह
समाचार नाऊ ब्यूरो - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भाजपा की शानदार जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबोन्मुख नीतियों को देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जनता ने जाति, धर्म के बंधन से ऊपर उठ कर विकास और विकासवादी सरकार के लिए वोट दिया है. मोदी देश के सबसे कद्दावर नेता के रूप में सामने आये हैं. शाह ने भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा कि यह ऐतिहासिक जनादेश है, जो देश की राजनीति को नयी दिशा देगा. जनता ने विकास के पक्ष में अप्रत्याशित जनादेश दिया है. नतीजों ने मोदी में गरीब लोगों के भरोसे को दिखा दिया है. उनके राजनीतिक विरोधियों तक को स्वीकार करना होगा कि देश की आजादी के बाद वह सबसे कद्दावर नेता बनकर उभरे हैं.
आजादी के बाद पहली बार गरीब, शोषित, पीड़ितों के मसीहा के रूप में उभरे हैं और लोगों, गरीबों ने मोदी जी में आस्था व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता अब हिंदू-मुसलिम की बातों से बाहर निकल चुकी है. मतदाता सिर्फ मतदाता होता है. सबको विकास चाहिए. सबको प्रगतिशील सरकार चाहिए.
लोगों ने जाति, धर्म से ऊपर उठ कर वोट किया है. शाह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने मोदी जी, भाजपा में जिस प्रकार का विश्वास व्यक्त किया था, उस पर प्रधानमंत्री शत प्रतिशत खरे उतरे हैं. पार्टी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड के अलावा गोवा, मणिपुर में भी सरकार बनाने जा रही है. पंजाब में भाजपा गंठबंधन का वोट प्रतिशत 30% रहा है, जो उत्साहवर्द्धक है.
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा इवीएम मशीन से छेड़छाड़ किये जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि वह मायावती की मन:स्थिति को समझ सकते हैं. लेकिन मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. उत्तरप्रदेश चुनाव परिणाम देश की राजनीति के बदलेगा और यह जाति, धर्म और भाई भतीजावाद की राजनीति का अंत करेगा. इस चुनाव परिणाम से देश में नयी राजनीति का सूत्रपात हुआ है. घोषणापत्र को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.