Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,08 Mar 2017 08:03:32 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो कानपुर: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) की कार्रवाई में मारे गए आंतकी सैफुल्लाह के पिता ने शव लेने से इंकार करते हुये कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले से मेरा कोई रिश्ता नाता नहीं है। उसे तो अल्लाह भी माफ नहीं करेगा।
चकेरी क्षेत्र के जाजमऊ टीला में रहने वाले सैफुल्लाह के पिता सरताज ने कहा ‘करीब अढाई माह पहले वह घर से मुंबई जाने की बात कहकर निकला था। वहां से वह वीजा लेकर दुबई जाने वाला था। जिसके बाद से उसने हमसे कभी संपर्क नहीं किया। मैं नहीं जानता कि वह आतंकी संगठन आईएसआईएस से कैसे जुड़ गया। अपने वतन की मिट्टी के साथ गद्दारी करने वाले का पिता कहते मुझे जिल्लत महसूस होती है। मेरे परिवार ने फैसला किया है कि सैफुल्लाह के शव को नहीं लेंगे। उसे तो अल्लाह भी माफ नही करेगा।’
पिता के अलावा आसपास रहने वाले रिश्तेदारों व करीबियों ने भी मुठभेड़ में मारे गए सैफुल्लाह के आंतकी होने की जानकारी पर दूरियां बनाते हुए उसके विषय में कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। एटीएस के आपरेशन में मारे गए आंतकी सैफुल्लाह के भाई खालिद ने भी शव लेने से इंकार किया है।
खालिद ने बताया, सैफुल्ला ने बीकॉम की पढ़ाई की थी। फिलहाल एटीएस व पुलिस की ज्वांइट टीम के साथ खुफिया, एलआईयू ने एंकाउटर में मारे गए आतंकी के परिजनों के घर के बाहर घेराबंदी कर रखी है और उनकी हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.