Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,07 Mar 2017 06:03:08 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने जिन्दा रहते अपनी मूर्ति लगवा ली हो, उससे विकास की उम्मीद कौन करेगा। साथ ही कहा कि इस बार प्रदेश की जनता मायावती को सही मायने में चने चबवा देगी।
अखिलेश ने यहां एक चुनाव सभा में कहा, ‘‘सुना है, अब मायावती कह रही हैं कि हम विकास करेंगे। जब मौका मिला था तो जिन्दा में मूर्ति लगवा ली थी। जिसने जिन्दा में मूर्ति लगवा ली हो, उनसे कौन उम्मीद करेगा कि मौका मिलेगा तो वह विकास करेंगी।’’ उन्होंने कहा कि लखनऊ में हमने मायावती का विकास देखा है। बडे़-बडे़ पत्थरों के हाथी लगे हैं। वैसे के वैसे खडे हैं। जो बैठे थे, बैठे हैं और जो खडे थे, खड़े हैं। अखिलेश ने कहा कि कल प्रेस कांफ्रेस में ‘पत्थर वाली पार्टी की नेता’ मायावती कह रही थीं कि हमें नहीं पता कि पत्थरों के हाथी चलते नहीं हैं। ‘‘आप एेसे हाथी लगवा देतीं जो चल रहे होते तो हम कहते कि चल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैसे तो हमारी बुआ हैं लेकिन भाजपा से कब रक्षाबंधन मना लेती हैं, पता नहीं। इसलिए उनसे सावधान रहने की जरूरत है। आजकल कह रही हैं कि बच्चों को चने खिलाएंगे। 3 बार मुख्यमंत्री रहीं, एक बार भी नहीं खिलवाया। अब कहां से खिलवाएंगे। इस बार जनता सही मायने में उन्हें चने चबवा देगी
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.