Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,07 Mar 2017 05:03:48 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरा के एक होटेल मे पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गया टीचर एवम ग्रेजुयेट विधान परिसद निर्वाचन छेत्र से राजद प्रत्याशी दिनेश यादव एवम पुनीत सिंघ की जीत सुनिश्चित है ! हमारे प्रत्याशियों को सभी वर्ग ,तबके के लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त है ! महागठबंधन मे एकजुटता है !हमारी सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किये थे ,जो भी घोषणा कि थी उसे एक वर्ष के अन्दर कार्ययोजना बना कर उसे पूरा करने का सार्थक प्रयास कर रही है !
सात निश्चय के तहत हर घर मे नल से पानी ,बिजली ,पहुँचा रहे हैं !हर 200कि आबादी वाले बसावट को पक्की सड़क से जोड़ रहे हैं !हर घर को नाली,गली और शौचालय दिये जाने के संकल्प को पूरा कर रहे हैं !युवाओं को उचशिक्छा के लिये चार लाख का ऋण तथा रोजगार खोजने के लिये स्वम सहायता भत्ता दे रहे हैं ! जनता कि आशा और आकांक्षा को पूरा करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करेंगे !
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बिहार के लोगों से चुनाव के समय जो वादा 1.25लाख करोड़ का विषेष पेकेज देने और विशेष राज्य का दर्जा देने का किया था उसे उन्होंने अबतक पूरा नहीँ किया !अमित शाह जी कहते हैं कि वो तो एक जुमला था !जहाँ चुनाव होता है वहाँ पर प्रधानमंत्री जी कहते हैं ,यहाँ से उनका खून का रिसता है ,चुनाव के बाद ये पानी के रिश्ते मे बदल देते है !उन्होंने कहा कि भाजपा नया नया हाथकांडा अपनायेगी ,भ्रम फैलायेगी ,उनके दुष्ट प्रचार से आप सब सतर्क रहें ,अपनी एकता को बनाये रखे ,जदयू और राजद के कार्यकर्ता एकजुट है !जिस तरह का सहयोग और समथर्न आपलोगों ने विधान सभा चुनाव मे दे कर सफलता पाई थी वैसा ही समर्थन और सहयाग विधान परिषद के चुनाव मे भी दे और महागठबंधन के प्रत्याशी श्री पुनीत सिंघ और श्री दिनेश यादव को दे कर राजद को सफल करें !
इस अवसर पर विधायक यथा सरोज यादव , अरुण यादव अनवर आलम ,राम बिशन लोहिया ,रहुल तिवारी ,पूर्व विधायक यथा हरिनारायण सिंघ वीरेन्द्र यादव ,महापोर आरा सुनील कुमार ,अध्यक्ष जिला परिषदआरा श्रीमती आरती देवी ,जिला जदयू अध्यक्ष आरा अशोक शर्मा तथा प्रत्याशी प्रोफेसर दिनेश यादव मे भी समारोह को सम्बोधित किया और कहा कि इस चुनाव को पूरी मज़बूती के साथ लड़ कर जीत का पताका फहराएंगे
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.