Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,07 Mar 2017 02:03:07 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - एकसमान दर पर लाेगाें काे स्वच्छ, निर्मल जल उपलब्ध कराया जाएगा | खाद्य उपभाेक्ता मंत्रालय ने मिनलर वाटर बनाने वाली कंपनियाें पर लगाम लगाने के लिए कसी कमर | अब देश के सभी रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, होटलों एवं मॉल्स में एक दाम में बाेतलबंद मिनरल वाटर मिलेगा | केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को यह जानकारी दी |
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बोतलबंद मिनरल वाटर की अलग-अलग कीमतों की शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय ने यह फैसला किया है | केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि अब हवाईअड्डों, होटलाें व मॉल सभी जगहों पर एक मूल्य में बोतलबंद मिनरल वाटर मिलेगा | एयरपोर्ट, होटल व मॉल सभी जगह एकसमान रेट में मिलेगा मिनरल वाटर | केन्द्रीय मंत्री के उपभोक्ता मंत्रालय के उपभोक्ता फोरम में बोतलबंद पानी की अलग-अलग जगहों पर वसूली जाने वाली कीमतों से जुड़ी शिकायतें बड़े पैमाने पर आ रही हैं |
केंद्रीय मंत्री ने कहा शिकायतों से पता चला है कि कंपनियों द्वारा बकायदा अलग प्रिंट रेट दर्ज किया गया था | इसका कंपनियों से मंत्रालय द्वारा जवाब भी मांगा गया है | कंपनियों के हेल्पलाइन से लिंक होने से वे हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का खुद ही संज्ञान भी ले रहे हैं
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.