Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,06 Mar 2017 07:03:37 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - बिहार के भागलपुर में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।घटना जिले के नाथनगर थानाक्षेत्र के रन्नूचक की है। जहां अधेड़ उम्र के दो लोगों ने युवती से गैंगरेप किया। उन्होंने लड़की को राघो माधोपुर गांव से अगवा कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती के परिजनों ने ही रन्नूचक निवासी रविन्द्र मंडल व मन्नू रजक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। उन्होंने जमकर धुनाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार को अधमरे हालत में पुलिस ने दोनों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं, युवती को रविवार शाम मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। नाथनगर इंस्पेक्टर मो. जनीफउद्दीन ने बताया कि युवती के बयान पर अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके व आरोपियों के घर पर भी तफ्तीश की।
परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि युवती शनिवार शाम किसी काम से निकली थी। देर रात तक नहीं लौटी तो आसपास के लोगों की मदद से वे तलाश के लिए निकले। इस बीच रन्नूचक स्थित एक बगीचे में अधेड़ उम्र के रविन्द्र और मन्नू आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। वहीँ लड़की ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि वह शनिवार शाम घर से बाहर निकली थी, लौटने में अंधेरा हो गया। अकेला पाकर दो अज्ञात व्यक्तियों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे अगवा किया और सुनसान बगीचे में लेकर जाकर गैंगरेप किया
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.