Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


मैं आत्मविजय का पथिक हूं जीवन में जब भी स्वयं पर गर्व हो, याद रखें भगवान बुद्ध की ये सीख

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Mar 2017 05:03:05 pm |


एक युवा ब्रह्मचारी ने दुनिया के कई देशों में जाकर अनेक कलाएं सीखीं। एक देश में उसने धनुष-बाण बनाने और चलाने की कला सीखी। कुछ दिनों के बाद वह दूसरे देश की यात्रा पर गया। वहां उसने जहाज बनाने की कला सीखी क्योंकि वहां जहाज बनाए जाते थे। फिर वह किसी तीसरे देश में गया और कई ऐसे लोगों के संपर्क में आया, जो घर बनाने का काम करते थे। इस प्रकार वह 16 देशों में गया और कई कलाओं का ज्ञान अर्जित करके लौटा। 

 

अपने घर वापस आकर वह अहंकार में भरकर लोगों से पूछने लगा, ‘‘इस संपूर्ण पृथ्वी पर मुझ जैसा कोई गुणी व्यक्ति है?’’ 


लोग हैरत से उसे देखते, मगर चुप रहते। धीरे-धीरे यह बात भगवान बुद्ध तक भी पहुंची। बुद्ध उसे जानते थे। वह उसकी प्रतिभा से भी परिचित थे। वह इस बात से चिंतित हो गए कि कहीं उसका अभिमान उसका नाश न कर दे। एक दिन वह एक भिखारी का रूप धरकर हाथ में भिक्षापात्र लिए उसके सामने गए।


ब्रह्मचारी ने बड़े अभिमान से पूछा, ‘‘कौन हो तुम?’’ 


बुद्ध बोले, ‘‘मैं आत्मविजय का पथिक हूं।’’ 


ब्रह्मचारी ने उनके कहे शब्दों का अर्थ जानना चाहा तो वह बोले, ‘‘एक मामूली हथियार निर्माता भी बाण बना लेता है, नौ-चालक जहाज पर नियंत्रण रख लेता है, गृह निर्माता घर भी बना लेता है। केवल ज्ञान से ही कुछ नहीं होने वाला है, असल उपलब्धि है निर्मल मन। अगर मन पवित्र नहीं हुआ तो सारा ज्ञान व्यर्थ है। अहंकार से मुक्त व्यक्ति ही ईश्वर को पा सकता है।’’


यह सुनकर ब्रह्मचारी को अपनी भूल का अहसास हो गया। तात्पर्य यह कि अहंकार बुद्धि को नष्ट कर देता है, इसलिए अहंकार को अपने मन पर हावी नहीं होने देना चाहिए।



Related News


तो नारी का सहज स्वभाव कपट का है ? -पंडित

रावण की पुरोहित कथा - पंडित नरेन्द्र प्रसाद दूबे

मन, वचन, कर्म से किसी को कष्ट नहीं देना और

28 मार्च से होगा चैत्र नवरात्र का आरंभ, जानें 9

फाल्गुन मास आमलकी एकादशी -आंवला पूजन अक्षय पुण्यों का भागी

जो लोग इन कामों में शर्म करते हैं, उन्हें भविष्य

श्री कृष्ण ने दिया भीम को संकेत, तभी दुर्योधन

नवरात्रि पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का

श्राद्ध और तर्पण के मायने क्या- पंडित नरेन्द्र प्रसाद

श्री उद्धव गीता- पंडित नरेन्द्र प्रसाद दूबे

अयोध्या राम जन्मभूमि का सच - पंडित नरेन्द्र प्रसाद

कैसे खत्म हुआ श्रीकृष्ण सहित पूरा यदुवंश?

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com