Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Mar 2017 04:03:59 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महराजगंज के जिला कारागार के सामने मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि जनता 15 साल के दोषियों को चुन-चुन कर सजा दे रही है. प्रदेश की जनता यहां स्वच्छता अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 5 चरण का मतदान हो चुका है. यहां की जनता 15 सालों का गुस्सा निकाल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान को नया आयाम दिया है. राजनीति की सारी गंदगी हटाने का फैसला किया है, जिन्होंने यूपी को लूटा है उनसे लोग चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा.
अखिलेश यादव पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि काम बोल रहा है, काम बोल रहा है या कारनामे बोल रहे हैं? उन्होंने आगे कहा कि यूपी सरकार की वेबसाइट कहती है कि कारनामे बोल रहे हैं. इसमें बताया गया, उत्तर प्रदेश में जिंदगी बहुत छोटी है और कब मर जाएं कोई भरोसा नहीं है. इनकी वेबसाइट में कहा गया है, उत्तर प्रदेश की हालत सहारा के रेगिस्तान जैसी है.
पीएम मोदी ने कहा कि शांति, एकता और सद्भावना को घर-घर पहुंचाने के सपने को लेकर हम आए हैं. पांच चरण के मतदान में जनता ने भाजपा को विजय दिला दी है, 6 और 7 चरण में मतदान करने वाली जनता भाजपा को बोनस देने वाली है. उन्होंने कहा कि पहले विरोधी कहते थे कि आर्थिक विकास हो नहीं रहा है. नोटबंदी के बाद कहने लगे कि जब विकास हो रहा था तो नोट क्यों बंद कर दिए ?
जनसभा में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा और कहा कि देश ने देख लिया हार्वर्ड आगे है या हार्डवर्क... जब जीडीपी के अच्छे आंकड़े आए तो विरोधी कह रहे हैं कि आंकड़े कहां से आए...यह काम और कारनामे की कथा नहीं है... भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.
कांग्रेस-सपा गंठबंधन पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब चुनाव का बिगुल बजा तो यूपी को बेहाल करने वाले और कहने वाले, दोनों गले मिल गए. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कल उन्होंने (राहुल गांधी) मणिपुर में कहा कि नारियल का जूस निकालकर बेचेंगे... मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि नारियल का पानी होता है....जूस नहीं...ये कहते हैं उसका जूस होता है... पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता मणिपुर के 'नारियल का जूस' लंदन में बचेंगे और यूपी में 'आलू की फैक्ट्री' लगाएंगे तो, कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता....
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार हर घर में 24 घंटे बिजली देना चाहती है, इसके लिए 18 हजार करोड़ दिए हैं. अखिलेश सरकार ने भारत सरकार का पैसा नहीं खर्च किया. उन्होंने कहा कि यूपी में करीब 30 लाख परिवार के पास रहने के लिए घर नहीं है. 2022 तक हिंदुस्तान के हर परिवार को घर मिल जाए, भाजपा का यही संकल्प है.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.