Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


भाजपा- योगी आदित्यनाथ व स्वामी प्रसाद मौर्य के गढ़ बचाने की चुनौती

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Mar 2017 04:03:51 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - यूपी का चुनावी जंग अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है. छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज खत्म हो जायेगा. इस चरण में 49 सीटों पर मतदान होना है.  सपा, बसपा और भाजपा ने जबर्दस्त प्रचार अभियान चलाया है. पूर्वांचल की राजनीतिक जमीन को साधने के लिए भाजपा ने काफी पहले से ही तैयारी की है. इस इलाके को बसपा का गढ़ माना जाता है. बसपा के प्रमुख नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बीजेपी ने अपने खेमे में शामिल किया, वहीं गाजियाबाद से सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया. समझा जाता है कि मनोज तिवारी का अध्यक्ष बनाने का फैसला पूर्वांचल में वोटर्स के बीच पैठ जमाने के लिए किया गया है.

 पिछली विधानसभा चुनावों में भाजपा को मात्र सात सीटें हासिल हुई थी. पूर्वांचल का वोटिंग पैटर्न यूपी के बाकि हिस्सों से बिलकुल अलग रहा है. पश्चिमी यूपी के मुद्दे यहां असर नहीं डाल पाते है. इस आखिरी जंग में भाजपा जहां योगी आदित्यनाथ और स्वामी प्रसाद मौर्य के सहारे लड़ाई जीतने की उम्मीद लगाये बैठी हुई हैं. सपा की उम्मीद राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के प्रदर्शन पर है. 

योगी आदित्यनाथ दो से तीन जिलों में वोटर्स को प्रभावित करने की ताकत रखते हैं.योगी आदित्यनाथ के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखते हैं. ऐसा माना जाता है कि योगी आदित्यनाथ की छवि संप्रदायिक है लेकिन इस बीच उन्होंने अपने इलाके में ऐसा नेता के रूप में बनाया है जो अपने मतदाताओं के लिए हर वक्त उपलब्ध रहते हैं. कुशीनगर के पंडरौना से स्वामी प्रसाद मौर्य उम्मीदवार है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा से बीजेपी का दामन थामा है.कुशीनगर व देवरिया में उनका प्रभाव है. स्वामी प्रसाद मौर्य की छवि मजबूत नेता के रूप में होती है. आमतौर पर ऐसे नेता के रूप में जो किसी भी पार्टी में क्यों न रहे , आस-पास के इलाके के वोटर्स को प्रभावित रखने की ताकत रखता हो.



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com