Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,12 Feb 2017 07:02:57 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में निवेश लाना, मतलब झारखंड का विकास करना है. बेरोजगारों को रोजगार देना है. तीन महीने में बदलाव आयेगा. मुख्यमंत्री शनिवार को गुमला के पीएई स्टेडियम में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के तेली जतरा सह सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा : हमारी संस्कृति पर हमला करने वाले सावधान हो जाएं. समाज को तोड़ने और गुमराह करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. जनता को गुमराह कर राजनीति करनेवालों से सरकार हिसाब-किताब लेगी. आदिवासी व मूलवासी की जमीन छीननेवालों की समीक्षा होगी.
बनेगा उद्यमी बोर्ड : मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य के 32 हजार गांवों में 32 हजार महिला उद्यमी केंद्र की स्थापना करेंगे. मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड बनेगा. 50 वनोत्पाद को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा : राज्य की बेटियों को महानगरों में बेचा जा रहा है. गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी जिले की 30 हजार लड़कियां दूसरे राज्यों में बरतन धो रही हैं. इसके पीछे राज्य के बिचौलिया हैं. समृद्ध राज्य में पलायन कलंक है, जिसे हमें धोना है.
साहू के साथ आदिवासी की स्थिति खराब : मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य में सिर्फ साहू जाति ही नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के लोगों की भी स्थिति खराब है. इसमें हमें बदलना है. जब रामदेव बाबा चक्की चला कर तेल बेच सकते हैं, तो क्यों न साहू जाति के लोग पुराने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तेल बना कर उसे बेचें. हमारे राज्य में 400 करोड़ रुपये का दूध दूसरे राज्य से प्रत्येक साल आता है. सरकार की सोच है कि हम गाय देंगे, आप दुग्ध उत्पादन करें. सरकार दूध खरीदेगी. इससे राज्य का 400 करोड़ दूसरे राज्य जाने से बचेगा.
तेली जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा : मांगने वाले आप हैं और देने वाले भी आप ही हैं. अभी अवसर है. इसका लाभ उठायें. अगर अवसर चूके, तो फिर मौका नहीं मिलेगा. समाज के प्रति मुझे चिंता है.
21-21 हजार रुपये देने की घोषणा की : तेली जतरा में 23 जोड़ियों की सामूहिक विवाह हुआ. इसमें 15 जोड़ी तेली समाज व आठ आदिवासी समाज की थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी 23 जोड़ियों को 21-21 हजार रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने गुमला डीसी को राशि देने के लिए कहा है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.