Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,11 Feb 2017 06:02:42 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन और दोनों पार्टियों के युवा नेताओं की जुगलबंदी पर प्रहार करते हुए कहा कि अभी तक तो उत्तर प्रदेश की जनता एक से ही परेशान थी, अब दो हो गये हैं. शाह ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तो शुरू से ही हार स्वीकार कर ली है. अगर उन्हें अपनी जीत का भरोसा होता तो कांग्रेस से हाथ क्यों मिलाते.
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश पर तंज करते कहा, ‘‘राहुल बाबा और अखिलेश बाबू का हाल ये है कि एक से मां तो दूसरे से बाप परेशान है. ये दो विचारधाराओं का नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन है. दोनों ही परिवार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. कांग्रेस की संप्रग सरकार ने तो आकाश के ऊपर शून्य से लेकर पाताल तक घोटाले किये हैं.''
शाह ने मुख्यमंत्री अखिलेश से पूछा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ढाई वर्ष में उत्तर प्रदेश को ढाई लाख करोड की धनराशि भेजी, वह कहां चली गई. भाजपा की सरकार के बनते ही जनता के ऊपर हुए एक-एक अत्याचार का हिसाब लिया जायेगा.
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कमल के फूल का बटन दबाने से भाजपा के लिए वोट नहीं होगा बल्कि इससे प्रदेश का भाग्य बदलेगा. पिछले 15 वर्षों के दौरान सपा और बसपा की सरकारों
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.