Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


मोदी के साथ के बाद भी जिंदगी की सबसे बड़ी राजनैतिक चुनौती लड़ रहे है प्रकाश सिंह बादल

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Feb 2017 01:02:21 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो  लांबी (पंजाब): पंजाब के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। यह पहली बार है जब दो मुख्य राजनीतिक दलों के क्षत्रप आमने-सामने एक-दूसरे को ताल ठोंक रहे हैं। यहां, लांबी में, लड़ी जा रही चुनावी जंग सबसे जुदा, सबसे बड़ी है। पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल अपने निर्वाचन क्षेत्र लांबी में शायद अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी राजनैतिक चुनौती का सामना कर रहे हैं। और, उन्हें यह चुनौती पेश कर रहे हैं कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह।

दक्षिण पश्चिम पंजाब के मुक्तसर जिले की लांबी सीट पर चुनावी मुकाबले को और कड़ा बनाने में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। उसने यहां से दिल्ली के पूर्व विधायक जरनैल सिंह को मैदान में उतारा है। यह वही जरनैल सिंह हैं जिन्होंने 1984 के दंगा पीड़ितों को इंसाफ मिलने में हो रही देरी के विरोध में 2009 में तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर जूता फेंका था।

लांबी के किसान सरबजीत सिंह ने आईएएनएस से कहा, "सभी निगाहें इसी पर टिकी हैं कि लांबी में क्या होगा। यह इस सीट पर, यहां तक की पंजाब में अभी तक का सबसे दिलचस्प मुकाबला है। दो बड़े नेता कभी ऐसे आमने-सामने नहीं आए। यह सभी (चुनावी) जंगों की जननी है।"

लांबी प्रकाश सिह बादल की 1997 से ही पारंपरिक सीट रही है। अमरिंदर सिह (75) अपनी पारंपरिक सीट पटियाला से भी चुनाव लड़ रहे हैं और आश्वस्त हैं कि लांबी में वह बादल को मात दे देंगे।

अमरिंदर ने कहा, "मैं उन्हें यहां बुरी तरह हराऊंगा। मैं यहां इसलिए आया हूं (चुनाव लड़ने) क्योंकि मैं उन्हें पंजाब को बरबाद करने की वजह से सबक सिखाना चाहता हूं।"

आप प्रत्याशी जरनैल सिंह का अधिक ध्यान निजी स्तर पर लोगों से मिलने और छोटी सभाएं करने पर है।

जरनैल ने कहा, "मुझे लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग अकाली दल नेतृत्व की ज्यादतियों से और कांग्रेस से आजिज आ चुके हैं। हमारी जीत तय है।"

तगड़े मुकाबले की वजह से इस बार प्रकाश सिंह बादल को लांबी में अधिक समय देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "मैं आराम से जीतूंगा। वे (अमरिंदर व जरनैल) यहां से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं लेकिन उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है। यह निजी नहीं, राजनैतिक लड़ाई है।"



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com