Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Feb 2017 10:02:07 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो : भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गंठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए इसे लुटेरों का गठबंधन बताया है. विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि जनता को पता है कि दोनों दलों की सियासी संधि से देश का अहित होगा.
विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, कि कांग्रेस जब केंद्र में सत्ता में रही तो उसने देश को लूटा और सपा जब उत्तरप्रदेश में सरकार में रही तो उसने इस सूबे को लूटा. पहले छोटा लुटेरा और बडा लुटेरा अलग..अलग चुनाव लडते थे. अब दोनों लुटेरे (चुनावी मैदान में) साथ आ गये हैं.' उन्होंने कहा, ‘‘जनता जानती है कि यह लुटेरों का चुनावी गठबंधन है जिससे देश का अहित होगा.'
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित करने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा महासचिव ने कहा, ‘‘भाजपा विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा आमतौर पर पेश नहीं करती है. हम एक विचारधारा आधारित पार्टी हैं और अपने संगठन के बूते चुनाव लडते हैं. हालांकि, उत्तरप्रदेश में ऐसे कई भाजपा नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं.' विजयवर्गीय ने एक सवाल के जवाब में गोवा विधानसभा चुनावों में भाजपा के दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.