Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो नेशनल | Publish Date: Fri ,03 Feb 2017 10:02:05 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो नेशनल/मेरठ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां आयोजित की जाने वाली पदयात्रा को रद्द कर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं, आप दूर-दूर से इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए आये हैं, लेकिन हमें युवा व्यवसायी अभिषेक की मां की भावनाओं को भी समझना चाहिए, इसलिए हम इस पदयात्रा का आयोजन नहीं करेंगे. इससे पहले ऐसी सूचना आयी थी कि सुरक्षा कारणों से अमित शाह की पदयात्रा के रूट में बदलाव किया गया था.
अमित शाह ने रैली को संबोधित किया और अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. दोनों शहजादों को प्रदेश की जनता को हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा दोनों शहजादों ने यूपी को लूटा है प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि रेप, चोरी और मर्डर की घटनाओं में प्रदेश नंबर वन हो गया है. पिछले 15 सालों में सपा-बसपा ने प्रदेश को विकास से काफी दूर कर दिया है.
उन्होंने कहा कि यूपी में हर रोज 24 रेप की घटनाएं होतीं हैं. पांच सालों में 200 से अधिक दंगे हुए हैं. दंगों में एकतरफा कार्रवाई हुई है. हर रोज 13 हत्याएं होतीं हैं. इस परिस्थिति में अखिलेश और राहुल को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए. गौरतलब है कि आज आगरा में अखिलेश और राहुल गांधी का रोड शो होना है. इसके बाद दोनों साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी करेंगे.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.