Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,31 Jan 2017 10:01:48 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो पटना : पद्मावती फिल्म को लेकर उठा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्माता-निर्देश संजय लीला भंसाली के समर्थन में ट्वीट करने के बाद अब बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने पद्मावती विवाद पर मीडिया से बातचीत में करणी सेना का एक तरह से समर्थन करते हुए कहा है कि यह पूरा प्रकरण काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि इस देश में औरंगजेब और टीपू सुल्तान को आदर्श मानने वाले लोग देश के इतिहास के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं. गिरिराज का साफ कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती को इस तरह दिखाने का मूल कारण यही है कि वो हिंदू थीं.
गिरिराज ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि पद्मावती अगर हिंदू नहीं होती तो शायद ही कोई इस तरह की हिम्मत दिखा पाता. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर पूरे मामले को विवादास्पद बनाया गया. गिरिराज ने यह भी कहा कि जनता ने ऐसा करने वालों को सजा दी है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि पद्मावती ने अपने आपको मिटा दिया लेकिन मुगलों के आगे घुटना नहीं टेका. गिरिराज ने तंज कसते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं पर कोई भी फिल्म बना देता है. गिरिराज ने एक खास समुदाय की ओर इशारा करते हुए कहा कि किसी में हिम्मत हो तो उनके धर्मगुरु पर कोई फिल्म बना कर दिखाये.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.