- Home
- rajniti
- News in detail
अखिलेश और रामगोपाल सपा से निलंबित
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,30 Dec 2016 02:12:28 pm |
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी कुनबे के कलह आज शाम होते-होते और गहरा गया. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व महासचिव रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अखिलेश को भेजे नोटिस में मुलायम ने पूछा है कि आपने उम्मीदवारों की अलग सूची कैसे जारी की. आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों ना की जाए. रामगोपाल यादव को सार्वजनिक रूप से पार्टी के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर नोटिस दिया गया है. मालूम हो कि आज ही फर्रुखाबाद के दौरे पर गये रामगोपाल ने कहा था कि अब पार्टी में सुलह के आसार नहीं हैं और वे अखिलेश के साथ हैं और उनके द्वारा घोषित उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के