Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,22 Nov 2016 10:11:37 am | Updated Date: Tue ,22 Nov 2016 10:11:54 am
समाचार नाऊ ब्यूरो - पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने नीतीष की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है... यह उसी तरह से कहा जा सकता है कि जिस तरह से हिमालय पर्वत के सामने छोटे से पत्थर की होती है नवल किषोर यादव ने कहा की नीतीष और मोदी की तुलना जनहित का मजाक है...
समाचार नाउ के संवाददाता से बात करते हुए भाजपा के एमएलसी सह बिहार विधान सभा में प्रष्न एवं घ्यानआकर्षण समिति के अघ्यक्ष नवल किषोर यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी को हिमालय पहाड की संज्ञा देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जो करते हैं उससे पीछे आने की बात नहीं करते... वहीं नीतीष कुमार पहले जनहित का मजाक करते हैं और फिर राय लेने का नाटक करते हैं.... नीतीष कुमार की तुलना नरेन्द्र मोदी से करके जनता का अपमान करने जैसा काम होगा
वहीं शराब बंदी पर नीतीष कुमार की सर्वदलीय बैठक पर नवल किषोर यादव ने कहा कि यह कोर्ट के फटकार के बाद होने वाला काम है... तानाषही रवैया अपनाने वाले नीतीष कुमार अगर कानून बनाने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाते और जनता की मन टटोलते तो कहा जाता कि मुख्यमंत्री जनहित की बात सोच रहे है....
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.