Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,05 Nov 2016 07:11:20 am |
लखनऊ : समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह शुरू हो गया है. इस समारोह में पूरा मुलायम परिवार मौजूद है, अखिलेश और शिवपाल भी मंच पर साथ-साथ नजर आये और अखिलेश ने शिवपाल का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. मंच पर मुलायम, शिवपाल और अखिलेश एकजुट नजर आये. अभी इस समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव बोल रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन में डॉ राममनोहर लोहिया और जनेश्वर मिश्र को याद किया. साथ ही समारोह में शिरकत करने के लिए शरद यादव, लालू यादव, अजीत सिंह और एचडी देवगौड़ा का धन्यवाद भी दिया. शिवपाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी नेताजी के संघर्ष का परिणाम है, उनके संघर्ष के कारण हमने प्रदेश में एक बार नहीं तीन बार सपा की सरकार बनायी. उन्होंने सपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझसे जितना चाहे त्याग ले लो, मुझे प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनना है.
शिवपाल का दुख तब झलक गया जब उन्होंने अखिलेश यादव का स्वागत करते हुए उनके काम के लिए उनकी प्रशंसा तो की लेकिन उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया और मुझे भी इस सरकार में चार साल काम करने का मौका मिला है. उन्होंने अखिलेश का नाम लेकर कहा अब कितना त्याग करवाओगे मुझसे, खून मांगोगे, तो खून भी दे देंगे, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मुझे सीएम कभी नहीं बनना है. कितना भी अपमान कर लो मैं जानता हूं कि मैंने अच्छा काम किया है. बर्खास्त होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम एकजुट हो जायें और गुटबंदी छोड़ें. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि हमारे बीच घुसपैठिए घुस गये हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है. शिवपाल ने कहा चाहे जितनी भी कुर्बानी देनी पड़े मैं नेताजी की आज्ञा का पालन करूंगा.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.