- Home
- rajniti
- News in detail
चुनाव में सिद्धू की एंट्री कराएगी बीजेपी
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:17:44:31 PM / Sun, Jan 3rd, 2016 |
जालंधरः जिलाप्रधान चुनने के लिए बीजेपी की चुनावी प्रक्रिया इस बार कड़ी कर दी गई है। स्टेट प्रैसिडैंट चुनने के लिए काम किया जा रहा है। पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश पूरी ने खुद जिला स्तर की कोर कमेटियों से मीटिंग कर सभी की राय ले रहे हैं।
पार्टी में यह चर्चा है कि चुनाव से पहले पंजाब में महाराष्ट्र वाली स्थिति पैदा हो सकती है और अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ना पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति में पार्टी नवजोत सिद्धू की एंट्री कराएगी। जानकार बताते हैं कि सिद्धू को प्रधान बनाने की उम्मीद नहीं है लेकिन अगर भाजपा अकेले चुनाव लड़ती है तो पार्टी का चेहरा सिद्धू ही होंगे।
भाजपा के स्टेट प्रैसिडेंट के लिए सीनियर नेता अविनाश राय खन्ना और मौजूदा प्रधान कमल शर्मा में मुकाबला बताया जा रहा है। राज्य सभा सदस्य और जम्मू-कश्मीर के इंचार्ज खन्ना केंद्रीय राजनीति में सक्रिय हैं और पार्टी हाइकमान के नजदीक है। कमल शर्मा भी दोबारा प्रधान बनने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। भाजपा के नैशनल सैक्रेटरी तरुण चुघ, कमल शर्मा का नाम आगे कर रहे हैं, लेकिन वह खुद भी अघोषित रूप से प्रधान पद की दौड़ में हैं। स्टेट जनरल सेक्रटरी राकेश राठौर, विधायक मनोरंजन कालिया भी प्रधान पद हासिल करने की कोशिश में हैं।
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के