Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:14:25:40 PM / Sat, Aug 13th, 2016 |
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अगस्त को बीजेपी के नए ऑफिस का भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कई पदाधिकारी और कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। नया ऑफिस दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित प्लॉट पर बनेगा।
इस नए भवन का लेआउट बताता है कि हरा-भरा हाईटेक भवन होगा। इस भवन में 50 से ज्यादा कमरे होंगे और पार्टी के कार्यक्रमों के लिए दो ऑडोटोरियम होंगे। बिजली के लिए सोलर एनर्जी के इस्तेमाल पर जोर रहेगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इसकी अपनी अंडरग्राउंड पार्किंग होगी जिसमें 200 से ज्यादा वाहर पार्क किए जा सकेंगे।
जब नितिन गडकरी पार्टी प्रमुख थे तब उन्होंने इस भवन के जल्द निर्माण की बात कही थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब पीएम मोदी ने पहल करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को अहसास दिलाया है कि ये कुछ सालों में बनकर तैयार होगा। पार्टी का मकसद लुटियंस जोन में बने पार्टी ऑफिसों को इस मुख्यालय में लाने का है।
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.