Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:15:20:41 PM / Sat, Jun 25th, 2016 |
लखनऊ ।। बहुजन समाज पार्टी के विधायक गयाचरण दिनकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बनेंगे। दैनिक दुनिया डॉट कॉम इस खबर को सूत्रों के हवाले से सबसे पहले ब्रेक कर रहा है। बसपा मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मायावती ने गयाचरण दिनकर के नाम को हरी झंडी दे दी है। आज उनके नामपर मुहर लग जाएगी।
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के बाद से नेता विरोधी दल का पद खाली है। इसको लेकर मायावती आज बैठक करने जा रही हैं। इस बैठक में हालांकि इंद्रजीत सरोज के नेता विरोधी दल बनाए जाने की अटकलों को अब विराम लगता हुआ दिख रहा है। गयाचरण दिनकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में बसपा विधायक दल के उपनेता हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और विधायक गयाचरण दिनकर में ट्यूनिंग भी बहुत बेहतर है।
क्या है गयाचरण दिनकर की खूबी
बस्ती जिले से पूर्व बसपा नेता उदयभान बताते हैं कि गयाचरण दिनकर पुराने रणनीतिकार हैं। वह कांशीराम के साथ भी काम कर चुके हैं। उनकी हिन्दी और अंग्रेजी दोनों पर अच्छी पकड़ है। वह संसदीय मामलों के जानकार भी हैं। कांशीराम के काफी करीबियों में जो लोग बसपा में हैं, उनमें से दिनकर काफी सीनियर और अनुभवी हैं।
दिनकर की यह भी खासियत है कि वह तीन बार सामान्य सीट से भी विधायक चुने गए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो बसपा के विधायक धर्मपाल सैनी और इंद्रजीत सरोज जो नेता विरोधी दल के रूप में आगे चल रहे थे, उनसे भी काफी सीनियर नेता हैं। गयाचरण दिनकर काफी मिलनसार भी हैं और उनका पहनावा भी बहुत साधारण होता है।
regards danik duniyya
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.