Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


कोई झगड़ा नहीं, मैं अभी हूं : मुलायम सिंह यादव

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:14:48:42 PM / Fri, Sep 16th, 2016 |


लखनऊ : समाजवादी पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व शिवपाल यादव के बीच चल रहे झगड़े के बीच पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव आज पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. उन्होंने पार्टी दफ्तर में दोनों नेताओं के समर्थकों के जुटने के बाद उनसे बातचीत की. इससे पहले मुलायम ने शिवपाल व अखिलेश से बारी-बारी से अपने आवास पर बात की और दोनों को मतभेद दूर करने को समझाया. मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा मेरे रहते पार्टी में कोई फूट नहीं हो सकती है. मुलायम ने कहा कि अखिलेश, शिवपाल, रामगोपाल में कोई झगड़ा नहीं है. मैं अभी हूं. मुलायम ने कहा कि अखिलेश मेरी बात नहीं टालेगा. उन्होंने कहा कि  गायत्री प्रजापति मेरे साथ खड़े हैं, तो वैसे कैसे हटेंगे.संबोधन के दौरान खनन मंत्री रहे प्रजापति मुलायम के साथ खड़े नजर आये, जिन्हें हाल में अखिलेश ने कैबिनेट से बाहर कर दिया था, कहा जा रहा था कि उन्हें पार्टी से निकाला जायेगा, जिस पर मुलायम से विराम लगा दिया है.मुलायम ने संकेत दिया कि गायत्री प्रजापति की कैबिनेट में वापसी हो सकती है.  

उन्होंने कहा कि जैसे परिवार में विभिन्न लोग होते हैं और थोड़ा-बहुत मतभेद हो जाते हैं, वैसा ही सपा परिवार है. मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमने आपलोगों से बहुत मेहनत करवाई है और मेहनत करवा कर सरकार बनायी है, हमें फिर से सरकार बनाना है. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते कि दोबारा सरकार बने. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. सपा के झगड़े के मीडिया कवरेज पर मुलायम ने कहा कि यह स्वाभाविक है. मीडिया को मौका मिला है, यह मीडिया की गलती नहीं है. 


शिवपाल को वापस मिलेंगे मंत्रालय!


सूत्रों के अनुसार, मुलायम-शिवपाल की बैठक में शिवपाल ने झगड़े के लिए रामगोपाल यादव को जिम्मेवार ठहराया है. रामगोपाल सपा मे महासचिव हैं और मुलायम के चचेरे भाई हैं. शिवपाल समर्थकों ने आज उनके आवास पर रामगोपाल को पार्टी से बाहर करने के नारे लगाये. सुलह के फार्मूले के तहत शिवपाल यादव को वे मंत्रालय फिर से वापस दिये जा सकते हैं, जो उनसे अखिलेश यादव ने नाराजगी की वजह से छिन लिये गये थे. यह कदम अखिलेश ने तब हटाया था, जब उन्हें बिना सूचना दिये समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा कर शिवपाल को बिठा दिया गया था. 



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com