- Home
- rajniti
- News in detail
देश के सम्मान से समझौता नहीं
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:17:16:25 PM / Tue, Mar 3rd, 2015 |
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव रखा. उन्होंने राज्यसभा में सार्थक बहस के लिए सबको धन्यवाद दिया. नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भी कांग्रेस द्वारा लगाये गये उन आरोपों का जवाब दिया. मोदी ने राज्यसभा में कार्यवाही बाधित करने और सदन से बार- बार वॉकआउट करने पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा, लोकतंत्र में किसी की धमकियां नहीं चली न चलेगी, जिस वक्त मैं वक्त में गुजरात का मुख्यमंत्री था मुझे हर रोज जेल भेजने की धमकी मिलती रही. उन्होंने कहा, लोकतंत्र में आपातकाल के दौरान लोगों को क्या क्या जुल्म नहीं हुए. उन्होंने कहा देश के कानून के तरीके से चलता है. सदन में बार- बार प्रधानमंत्री के वक्तव्य को रोक कर सदस्य अपनी बात रखने की कोशिश करते रहे.
मायावती और शरद यादव ने भी इस दौरान सवाल उठाये. मायावती ने जहां निजी श्रेत्र में आरक्षण की मांग उठायी वहीं शरद यादव ने गरीबों और पिछड़ों के हितों का सवाल उठाया. मोदी ने इसके जवाब में स्वच्छता अभियान, गंगा सफाई योजना, जनधन योजना, स्कील डवलेपमेंट, टॉयलट जैसे कई योजनाओं के नाम गिनाये जो गरीब के हितों के लिए काम कर रहे हैं. मोदी ने सवाल किया कि इनमें से कौन सी योजना कॉपरेट के हित में है.
बार- बार जारी गतिरोध पर प्रधानमंत्री ने कहा, सदन में बहुत तपस्वी और महान लोग है मैं सदन में नया हूं आप मेरी रक्षा कीजिए. प्रधानमंत्री ने योजनाओं के पुराने होने पर लोकसभा में भी जवाब दिया था. उन्होंने राज्यसभा में भी इस तरह के आरोपों पर जवाब दिया और अटल बिहारी के कार्यकाल में शुरू की गयी कई योजनाओं का जिक्र किया जिसका नाम बदलकर नये रूप में पेश किया गया इसमें आधार कार्ड, रोजगार गांरटी, स्वच्छता अभियान जैसे कई योजनाओं का जिक्र किया है. मोदी ने कहा, आज हम अगर सत्ता में हैं तो इसका यह मतलब नहीं की हम में ही सारी खूबी है. मैंने लालकिले से यही बात कही थी कि आज देश अगर विकास के पथ पर है जो उसमें अबतक की सारी सरकारों का योगदान है. हम यह नहीं मानते कि देश 1947 में बना बल्कि देश कई सदियों पहले से है. इस देश में ऋषि मुनियों ने गरीबों ने किसानों ने बहुत योगदान दिया है. सरकारों ने देश नहीं बनाया इस देश को इन्होंने बनाया. हम इस नजरिये से नहीं जीते . उन्होंने भाजपा पर एक वर्ग के वोट मिलने पर भी जवाब दिया उन्होंने कहा हम देश के चारों छोर पर हैं.
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के