Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:14:06:29 PM / Sat, Aug 13th, 2016 |
स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गुरूवार की देर रात आरा सदर अस्पताल का औंचक निरीक्षण किया. मंत्री के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही पूरे अस्पताल में खलबली मच गई. आनन-फानन में सिविल सर्जन समेत तमाम चिकित्सक सदर अस्पताल पहुँचें.
मंत्री तेजप्रताप बनारस से लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल का औंचक निरीक्षण किया. इस क्रम में मंत्री ने महिला वार्ड समेत सभी वार्डों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में फैली गंदगी और कुव्यवस्था देख मंत्री भड़क गए और सिविल सर्जन सहित अस्पताल उपाधीक्षक की जमकर क्लास लगाई.
निरीक्षण के क्रम में ही अचानक बिजली गुल हो गई. बिजली गुल हो जाने के काफी देर के बाद अस्पताल का जेनेरेटर चला जिस पर मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.बिजली की कुव्यवस्था समेत अस्पताल में महिला और पुरुष मरीजों की शिकायत सुन तेजप्रताप ने सिविल सर्जन को फटकार लगायी और तत्काल उनकी समस्या दूर करने का निर्देश दिया.
बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने अस्पताल की कुव्यवस्था देख सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डा. रासबिहारी सिंह समेत लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.