Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


PAK को US देगा 5400 करोड़ की मदद, विरोध में आए प्रपोजल संसद में खारिज

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:16:29:18 PM / Sat, Jun 18th, 2016 |


वॉशिंगटन. अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने पाकिस्तान को मदद में कटौती करने वाले 2 अमेंडमेंट्स को नामंजूर कर दिया। ज्यादातर सांसदों का कहना था कि टेररिज्म के खिलाफ जारी जंग के लिहाज से कटौती करना सही नहीं होगा। हाल ही में अमेरिकी संसद ने नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन बिल पास किया था। इसके तहत पाक को 5400 करोड़ रुपए (80 करोड़ डॉलर) का फंड जारी करने की मंजूरी मिल गई। इसी के विरोध में अमेंडमेंट्स लाए गए थे। इस बिल को मंजूरी ऐसे समय मिली है जब भारत को स्पेशल स्टेटस दिलाने वाला बिल हाल ही में रिजेक्ट हो गया था। 2 सांसद चाहते थे अमेंडमेंट्स...

- पहला अमेंडमेंट (संशोधन) प्रपोजल टेड पो ने पेश किया था।

- पो ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 90 करोड़ डॉलर की फंडिंग को घटाकर 70 करोड़ डॉलर किए जाने का प्रपोजल दिया। हालांकि पो का प्रस्ताव 191 के मुकाबले 230 वोट्स से गिर गया।

- दूसरा अमेंडमेंट डाना रोह्राबेकर ने पेश किया। ये प्रपोजल भी 84 के मुकाबले 236 वोट से गिर गया।

- पो का तर्क था, 'पाकिस्तान वॉर की गलत साइड में है। पाकिस्तान ने ओसामा को अपने यहां छिपाया। हमें वहां जाकर, उसे ढूंढकर मारना पड़ा।'

- पो ये भी कहते हैं, 'इतना ही नहीं, सीआईए के सेक्शन चीफ को भी वहां जहर दिया गया। खुद चीफ और साआईए इस बात को मानती है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उन्हें जहर दिया था।'

- 'पाकिस्तान सबके साथ खेल रहा है। वो हमसे पैसे लेता है और आईएसआई के जरिए ये पैसे तालिबान को भेजता है। ताकि अमेरिकियों की हत्या की जा सके।'

किस लिए जारी किया जा रहा फंड


- 5383 करोड़ रुपए की रकम पाकिस्तान सिक्युरिटी इनहेन्समेंट ऑथराइजेशन प्रोविजन के तहत जारी की जा रही है।

- पाकिस्तान को ये फंड टेररिज्म के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए दिया जाएगा। 
- इसमें से 2018 करोड़ रुपए (300 मिलियन डॉलर) हक्कानी नेटवर्क के खात्मे के लिए जारी किए जा रहे हैं।
- टॉप रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने संसद में पाकिस्तान का ये बिल पेश किया था। 
- पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन की ऑनलाइन रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई।

- ये बिल ऐसे समय में पास हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत को स्पेशल स्टेटस दिलाने वाला ड्राफ्ट संसद में रिजेक्ट कर दिया गया।

पाकिस्तान को बताया पुराना साथी

- डिफेंस बिल ड्राफ्ट में यूएस सीनेट आर्म्ड सर्विस कमेटी ने पाकिस्तान को अपना बरसों पुराना स्ट्रैटजिक पार्टनर बताया है।
- साथ ही पाकिस्तान के साथ मजबूत रिश्ते जारी रखने पर जोर दिया गया है।
- कोएलिशन सपोर्ट फंड (सीएसएफ) के तहत साल 2013 से अब तक अमेरिका ने पाकिस्तान को 208 अरब रुपए (3.1 बिलियन डॉलर) की मदद मिली है।
- पर अमेरिका से मिले इस फंड की टाइम लिमिट इस साल अक्टूबर में खत्म हो रही है।
- नए प्रोविजन में सीनेट ऑर्म्ड सर्विस कमेटी ने सीएसएफ मॉडल को पाकिस्तान के लिए सिक्युरिटी सपोर्ट नया रूप देने के लिए किया है।
- नए बिल में पाकिस्तान को अफगानिस्तान से भी अलग कर दिया गया है।

एक दिन पहले रिजेक्ट किया भारत का बिल


- अमेरिकी संसद ने एक दिन पहले ही भारत को स्पेशल स्टेटस दिलाने वाला बिल पास नहीं किया था। 
- ये बिल पास होने पर भारत को अमेरिका के ग्लोबल स्ट्रैटजिक और डिफेंस पार्टनर का दर्जा हासिल हो जाता।
- यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में पीएम नरेंद्र मोदी के ऐड्रेस के एक दिन बाद ही ये बिल पेश किया गया था।
- टॉप रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने ही ये बिल यूएस कांग्रेस में प्रपोज किया था।
- इस बिल के जरिए भारत के साथ बाइलेटरल रिलेशन का दर्जा बढ़ाने की मांग की गई थी।
- बिल पास हो जाता तो भारत डिफेंस और स्पेस की फील्ड से लेकर इंडस्ट्री और इनोवेशन तक सभी फील्ड में अमेरिका का बेहतर सहयोगी बन जाता।



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com