- Home
- rajniti
- News in detail
नए साल के आगाज से पहले मुसाफिरों की \'कटी\' जेब, तत्काल टिकट आज से हो गया महंगा
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:13:34:48 PM / Fri, Dec 25th, 2015 |
रेलवे की तत्काल टिकटों पर बढ़ा शुल्क आज से लागू हो गया है। लिहाजा तत्काल टिकट अब महंगा हो गया है। रेलवे ने टिकटों के शुल्कों में वृद्धि का फैसला किया है। शुल्क में बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है।
तत्काल कोटा के तहत शयनयान श्रेणी में टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों से 175 रूपये की बजाय 200 रूपये, एसी-थ्री में अधिकतम 350 रूपये की जगह 400 रूपये और न्यूनतम 250 रूपये की जगह 300 रूपये लिये जायेंगे। शयनयान श्रेणी में न्यूनतम तत्काल शुल्क 90 रूपये था जिसे बढ़ाकर 100 रूपये कर दिया गया है। न्यूनतम और अधिकतम शुल्क यात्रा की दूरी पर निर्भर करता है।
एसी-टू के यात्रियों को अब न्यूनतम 300 रूपये के स्थान पर 400 रूपये देना होगा वहीं अधिकतम 400 रूपये की जगह पर 500 रूपये खर्च करना होगा। एक्जीक्यूटिव श्रेणी में न्यूनतम तत्काल शुल्क को 300 रूपये से बढ़ाकर 400 रूपये जबकि अधिकतम शुल्क को 400 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये कर दिया गया है।
हालांकि द्वितीय श्रेणी के तत्काल शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह दूरी के आधार पर न्यूनतम 10 रूपये और अधिकतम 15 रूपये है। रेलवे के अनुसार, नये किराये के समायोजन के लिए क्रिस
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के