- Home
- rajniti
- News in detail
कीर्ति आजाद बीजेपी से सस्पेंड
By
samachar news bureau | Publish Date:18:45:11 PM / Wed, Dec 23rd, 2015 |
ई दिल्ली. डीडीसीए घोटाले में फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली पर आरोप लगाने वाले बीजेपी एमपी कीर्ति आजाद को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। उन पर पार्टी लाइन के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है। बीजेपी ने नोटिस देकर आजाद से पूछा है कि उनकी मेंबरशिप क्यों न खत्म की जाए। जवाब के लिए 14 दिनों का वक्त दिया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली का बचाव करते हुए कहा था कि हवाला में जिस तरह आडवाणी निखर कर आए थे वैसे ही जेटली भी बेदाग साबित होंगे।
- माना जा रहा था कि इससे सरकार और पार्टी में जेटली का पक्ष मजबूत हुआ है। लेकिन सिन्हा ने फिर मोर्चा खोल दिया है। कीर्ति पहले से ही खिलाफ खड़े हैं।
- दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद पर कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में भी सिन्हा ने कहा कि कीर्ति पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
कौन हैं कीर्ति आजाद?
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भगवत झा आजाद के बेटे हैं कीर्ति आजाद।
- उन्होंने 1993 में बीजेपी विधायक के रुप में दिल्ली की गोलबाजार विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।
- फिर हालात कुछ ऐसे बने कि उन्हें दिल्ली छोड़कर अपने गृह जिले दरभंगा जाना पड़ा।
- कीर्ति दरभंगा से तीसरी बार बीजेपी के सांसद हैं।
- उनकी पत्नी पूनम झा भी सेंसर बोर्ड की सदस्य रह चुकी हैं।
- 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के मेंबर रहे हैं कीर्ति।
केपीएस गिल ने भी खोला मोर्चा
-जेटली के खिलाफ कीर्ति आजाद और केजरीवाल के बाद भारतीय हॉकी महासंघ और हॉकी इंडिया के पूर्व चीफ केपीएस गिल ने मोर्चा खोल दिया है।
-गिल ने जेटली पर हॉकी इंडिया में अपनी बेटी सोनाली को वकील बनाने और भारी-भरकम फीस वसूलने के आरोप लगाए हैं (पूरी खबर यहां पढ़ें)।
कीर्ति के सपोर्ट में आए थे शत्रुघ्न
-बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के बचाव के बावजूद अब पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कीर्ति आजाद का सपोर्ट कर दिया।
-सिन्हा का कहना है कि कीर्ति पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। इसके बजाय जेटली को आडवाणी की तरह पहले खुद को बेदाग साबित करना चाहिए।
जेटली के सपोर्ट में मोदी ने क्या कहा था?
- मोदी ने मंगलवार को बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में कहा था, \'\'जेटली ठीक उसी तरह बेदाग निकलेंगे, जैसे हवाला केस में लालकृष्ण आडवाणी निखरकर बाहर आए थे।\'\' aabhar danik bhaskar
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के