Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:17:58:56 PM / Fri, Jun 24th, 2016 |
पटना, 24 जून । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा है कि राज्य में अपराण नियंत्रण का सरकार का दावा पूरी तरह झूठा और खोखला है। पूर्वी चंपारण में मुस्लिम युवती के साथ जो घटना घटी उसने दिल्ली के निर्भया बलात्कार कांड को भी मात कर दिया है । युवती अब भी अस्पताल में तड़प रही है और गैंगरेप में विफल दबंग लोग उसके परिजनों को डराने-धमकाने में लगे हैं ।
पाण्डेय ने आज यहां कहा कि सन् नब्बे के दषक में युवतियों को सरेआम अगवा कर लेने, सामूहिक दुष्कर्म और बाद में उसकी लाष मिलने जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ने राज्य में तेज रफ्तार पकड़ ली है। 15 जून को पूर्वी चम्पारण के पीपरा थाना में मामला दर्ज हुआ है जबकि घटना 13 जून की है। इलाके के दबंगों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म में विफल होने पर उसे निर्वस्त्र कर घुमाया और बेरहमी से पिटाई की । अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। रमजान के महीने में घटी इस लोमहर्षक घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। आष्चर्य है कि राज्य सरकार के मुखिया सहित उनके तमाम नुमाइन्दे चुप्पी की चादर ओढ़ किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।
पाण्डेय ने कहा कि घटना के 48 घंटे के बाद प्राथमिकी और सात दिन के बाद मेडिकल जांच की कार्रवाई मामले की लीपापोती की साजिष है । चूंकि दरिंदों को सत्ताधारी दल का राजनीतिक संरक्षण है इसलिए पुलिस कार्रवाई करने में अपने हाथ पीछे खींचने को मजबूर हो रही है ।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.