Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:01:56 PM / Tue, Aug 16th, 2016 |
पटना, 16 अगस्त । वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि जीएसटी बिल पारित हो जाने के बाद बिहार की आर्थिक प्रगति के रास्ते खुलेंगे। केन्द्र में कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार के अड़ियल रवैये के कारण 13-14 सालों से जीएसटी अटका पड़ा था। वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार के व्यवहारिक दृष्टिकोण से जीएसटी बिल केन्द्र में सर्वसम्मति से पारित हो सका। प्रधानमंत्री जी के व्यवहारिक दृष्टिकोण की वजह से ही विपक्ष की आपत्तियों को दूर कर केन्द्र की सरकार बिल को पास कर सकी। तत्पश्चात आज बिहार विधानमंडल में भी सर्वसम्मति से बिल को पास हुआ। इसके लिए प्रधानमंत्री जी बधाई के पात्र हैं ।
यादव ने कहा कि जीएसटी के लागू होने से बिहार जैसे राज्य को आर्थिक लाभ पहुंचेगा और प्रगति से रास्ते खुलेंगे। बिहार के लिए जीएसटी वरदान साबित होगा। केन्द्र में जब से नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार बनी है, तब से हर क्षेत्र और हर वर्ग का विकास हो रहा है। खासकर बिहार पर केन्द्र सरकार की खासी दृष्टि है। विशेष आर्थिक पैकेज की किश्तवार अदायगी के अतिरिक्त भी बिहार के लिए कई लाभकारी सहायता केन्द्र के द्वारा दी गयी है।
यादव ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केन्द्र की सरकार राज्य सरकार के साथ कदम मिलाकर चलने को तैयार है। बेहतर होता कि राज्य सरकार के मुखिया भी तकरार की राजनीति छोड़कर विकास के रास्ते चलते। जिस तरह से आज विधानमंडल में जीएसटी पर सर्वसम्मत राय बनी, विकास के बाकी कार्यक्रमों और योजनाओं पर भी बिना राजनीति किये सहमति बनती।
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.