Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ फैसला कल तक के लिए रखा सुरक्षित

By समाचार नाउ | Publish Date:12:44:25 PM / Thu, Sep 29th, 2016 |


नयी दिल्ली : राजद के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कराने के लिए दायर दो याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है. शहाबुद्दीन की ओर से वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी अाज भी सुनवाई के दौरान बहस में शामिल नहीं हुए है. इससे पहले बुधवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को इस बात के लिए कड़ी फटकार लगायी कि उसने पटना हाइकोर्ट के समक्ष तथ्य क्यों नहीं रखा. 
 

एक हिस्ट्रीशीटर को जमानत पर छोड़ना न्याय का मजाक : प्रशांत भूषण

वहीं, पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू की ओर से वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने शहाबुद्दीन को जमानत देने के पटना हाइकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाये और कहा कि हिस्ट्रीशीटर को जमानत पर छोड़ना न्याय का मजाक है. सुनवाई गुरुवार को भी होगी. न्यायमूर्ति पी सी घोष और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय के पीठ ने बिहार सरकार से पूछा, ‘क्यों आपने उसकी (शहाबुद्दीन की) रिहाई के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया? क्या उसके जमानत पाने तक आप सोये हुए थे? 

 

यह एक विचित्र मामला है. लेकिन, सवाल है कि यह अनोखापन किसके इशारे पर किया गया है और कौन इसके पीछे है?’ पीठ ने कहा, ‘आपने 45 मामलों में शहाबुद्दीन को जमानत दिये जाने को चुनौती क्यों नहीं दी? क्यों उसके जेल से बाहर आने के बाद ही आपको यह महसूस हुआ? अगर सब कुछ निष्पक्ष था, तो क्यों यह मामला हमारे पास आया?’ पीठ ने यह टिप्पणी तब की, जब बिहार सरकार की ओर से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश द्विवेदी ने शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की मांग करते हुए  कहा कि रिहाई का हाइकोर्ट का आदेश अनुचित था.

 

वकील ने कहा- तब हम पंगु थे 

द्विवेदी ने कहा, ‘मैं विसंगतियों की बात मानता हूं. मैं राज्य सरकार के कृत्यों को किसी तरह से उचित नहीं ठहरा रहा हूं.  हम उस समय पंगु थे. लेकिन, मेरी दलील है कि मामले में प्रासंगिक सामग्री की  अनदेखी की गयी है.' पीठ ने तब उनसे पूछा, ‘आप क्यों पंगु होंगे. 

 

आप राज्य हैं. आपका यह कर्तव्य था कि हाइकोर्ट को सूचित  करें कि शहाबुद्दीन ने सत्र अदालत में पुनरीक्षण याचिका दायर की है. आपने उस वक्त हाइकोर्ट को क्यों नहीं बताया?' पीठ ने कहा, ‘हम मामले की पृष्ठभूमि और परिस्थितियों को देख कर सिर्फ इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति है. उसके खिलाफ कितने मामले लंबित हैं. वह चार बार सांसद और दो बार विधायक रह चुका है. हम सिर्फ यह सोच रहे हैं कि आम आदमी की सोच क्या है. उसके खिलाफ इतने सारे मामले हैं और इतने सारे जमानत के आदेश हैं.' 

 

द्विवेदी ने कहा कि शहाबुद्दीन को पहली बार 2005 में जेल भेजा गया था और तब से वह जेल के भीतर से अपराध कर रहा है. इसी वजह से उसे सीवान जेल से भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया. उन्होंने कहा कि राजद नेता को ज्यादातर मामलों में बरी कर दिया गया, क्योंकि गवाहों ने उसके खिलाफ गवाही देने से मना कर दिया. 

 

सीवान निवासी चंदा बाबू की तरफ से अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भी शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की मांग की और कहा कि उसे जमानत पर छोड़ना न्याय का मजाक है. भूषण ने कहा कि एक हिस्ट्रीशीटर को जमानत देकर हाइकोर्ट ने गलती की. दो मामलों में शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा और  दूसरे अन्य  मामलों में 30 साल की सजा हुई है. ऐसे अपराधी  को जमानत पर  रहने का हक नहीं मिलना चाहिए. 

 

शहाबुद्दीन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर नफाडे ने कहा कि उनका मुवक्किल मीडिया ट्रायल का शिकार है. राज्य सरकार को निष्पक्ष होना होगा और व्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.

 

मालूम हो कि शहाबुद्दीन को हाइकोर्ट ने सात सितंबर को जमानत दी थी, जिसके बाद 10 सितंबर को वह जेल से रिहा हो गये. उनकी जमानत रद्द कराने की मांग वाली अलग-अलग याचिका बिहार सरकार और सीवान के पीड़ित चंदाबाबू की ओर से दायर की गयी है.

 

शहाबुद्दीन की ओर से जेठमलानी नहीं आये 

शहाबुद्दीन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठमलानी ने पैरवी नहीं की. अब मामले में वकील शेखर नाफडे पैरवी कर रहे हैं. सुनवाई के दौरान वह कोर्टरूम में मौजूद रहे. वहीं पीड़ित चंदा बाबू की पैरवी वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण कर रहे हैं.

 

सीवान शहर में हाइअलर्ट का असर, एसटीएफ करता रहा गश्त
सीवान. सर्वोच्च न्यायालय में मो. शहाबुद्दीन की जमानत के विरुद्ध सुनवाई को लेकर जारी रेड अलर्ट का असर बुधवार को शहर में हर तरफ दिखा. सुरक्षा व चौकसी के लिहाज से एसटीएफ के जवान बाइक से दिन भर गश्त करते रहे. दूसरी तरफ 22 मजिस्ट्रेटों की देखरेख में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की नजर सुरक्षा पर रही. दोपहर बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अधूरी रहने के चलते कोई निर्णय नहीं होने की खबर आने के बाद सुरक्षा में लगे जवानों ने राहत की सांस ली.

 

हाइकोर्ट में चंद्रशेखर हत्याकांड की सुनवाई शुरू

पटना : जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर हत्याकांड के आरोपितों की ओर से दायर अपील याचिका पर बुधवार को बहस शुरू हुई. मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और जस्टिस समरेंद्र प्रताप सिंह के कोर्ट में सीबीआइ के अधिवक्ता विपिन कुमार सिन्हा न



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com