Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:16:52:44 PM / Thu, Jun 9th, 2016 |
मैक्सिको सिटी: पांच देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी पहुंच गए। जहां विदेश मंत्री क्लाउडिया रुइज-मैसियू ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। मोदी ने भी ट्वीट किया कि मैक्सिको पहुंच गया हूं, यह जीवन संक्षिप्त है लेकिन मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना नीतो से महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता होगी।
नीतो भी ट्वीट कर मोदी का स्वागत करते हुए कहा, ''मोदी, हमारे देश के लिए आप का स्वागत करना एक सम्मान की बात है। मुझे विश्वास है कि मैक्सको में आपका प्रवास सुखद और सफल होगा।'' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री, कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शाम के लिए मैक्सिको सिटी पहुंचे।
उन्होंने मैक्सिको सिटी के हवाई अड्डे पर मोदी के स्वागत की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैक्सिको की विदेश मंत्री क्लाउडिया रुइज-मैसियू प्रधान मंत्री का स्वागत करते हुए। परमाणु आपूर्तिकर्त्ता समूह (एनएसजी) मेें भारत के लिए समर्थन जुटाने के साथ-साथ दोनों देशों के द्विपक्षिय मुद्दों के लिए भी मोदी का मैक्सिको का दौरा महत्वपूर्ण है।''
एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को आज मेक्सिको का अहम समर्थन मिला। यह समर्थन एेसे समय में मिला है जब 48 देशों के गुट की बैठक होने वाली है। एनएसजी के सदस्यों को परमाणु प्रौद्योगिकी के निर्यात और इससे संबंधित व्यापार करने की अनुमति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने कई द्विपक्षीय एवं वैश्विक मामलों पर व्यापक वार्ता के बाद परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को देश के समर्थन की घोषणा की। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैक्सिको एनएसजी में भारत की सदस्यता का सकारात्मक एवं रचनात्मक रूप से समर्थन करता है।’’
दोनों देश नए क्षेत्रों में बढ़ेंगे आगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समर्थन के लिए मैक्सिको को धन्यवाद दिया और उसे भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए एक अहम साझीदार बताया। अपनी पांच दिवसीय यात्रा के अंतिम पड़ाव के तहत वाशिंगटन से आज मेक्सिको पहुंचे मोदी ने कहा, ‘‘हम क्रेता-विक्रेता के संबंध से आगे बढऩा चाहते हैं और एक दीर्घकालिक साझीदारी करना चाहते हैं।... हमने हमारे संबंधों को एक रणनीतिक साझीदारी में बदलने के लिए ठोस परिणामों का एक रोडमैप विकसित करने पर सहमति जताई है।’’
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.