Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:20:53:43 PM / Sat, Jun 25th, 2016 |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास में पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारों एवं आम लोगों को दावत-ए-इफ्तार पर आमंत्रित किया। राज्य के कोने-कोने से हजारों की संख्या में शुभचिन्तक रोजेदार एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर इफ्तार के पूर्व हजरत सैयद शाह शमीम मोनमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ (प्रार्थना) की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति राजनीतिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने दुआओं में शामिल होकर राज्य की तरक्की प्रगति एवं आपसी भाईचारा एवं मोहब्बत के लिये खुदा-ए -ताला से दुआयें की।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि बिहार में सभी धर्म एवं समुदाय के लोग आपसी सद्भाव एवं भाईचारा के साथ रहें। बिहार तरक्की के पथ पर अग्रसर रहे, इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बारी-बारी से तमाम आये अतिथियों एवं रोजेदारों का स्वागत किया। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव, सभापति बिहार विधान परिषद श्री अवधेश नारायण सिंह, अध्यक्ष बिहार विधानसभा श्री विजय कुमार चैधरी, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों का स्वागत गर्मजोशी से किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्रिमण्डल के मंत्रीगण विधायक विधान पार्षद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति राज्य के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी तमाम आये लोगों ने बारी-बारी से मुलाकात की। उन्होंने भी सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और रमजान की मुबारकवाद दी।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.