Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:16:55:10 PM / Fri, Jun 24th, 2016 |
आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी तत्व मजबूत हैं, अल्पकालिक वाह्य ऋण कम है और विदेशी मुद्रा भंडार विशाल है. हमारी मौद्रिक नीति उदार है और आंकडों पर निर्भर है. आरबीआई हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है, आवश्यकता पड़ने पर मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करेगा, अन्य मुद्राओं के मुकाबले रुपये में गिरावट कमतर है. आरबीआई की निगाह मुद्राओं समेत सभी बाजारों पर हैं और जहां जरूरत होगी वहां नकद मुहैया कराई जायेगी.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.