Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:17:27:56 PM / Mon, Sep 12th, 2016 |
राजद नेता व पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई के बाद आज जनता दल यूनाइटेड ने अौपचारिक प्रेस कान्फ्रेंस कर उन सवालों व बातों का जवाब दिया, जो पिछले तीन दिनों से विपक्षी पार्टियों, सहयोगी राजद व मीडिया के माध्यम से उठाये जा रहे हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं विजेंद्र यादव ने यहां पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि कानून अपना काम करेगा. राजीव रंजन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने शहाबुद्दीन मुद्दे पर हाइकोर्ट में पूरी मुस्तैदी से अपना पक्ष रखा और अब इस मामले में कानून अपना काम करेगा. वहीं, विजेंद्र यादव ने राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की तल्ख टिप्पणियों पर कहा कि उनके बोल विपक्षी भाजपा से भी तीखे हैं. मालूम हो कि दो दिन पहले शहाबुद्दीन ने भागलपुर जेल से रिहाई के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में जदयू नेता नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताया, जिसकाे बाद में रघुवंश प्रसाद सिंह ने सही करार दिया.
ललन सिंह ने कहा कि गंठबंधन की सरकार गंठबंधन धर्म पर चलती है, लेकिन रघुवंश बाबू के बयान से इस धर्म का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के मामले में भाजपा गलतबयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 11 साल जेल में रहा हो उसपर CCA नहीं लगाया जा सकता और कानून के जानकार इस बात से वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के मामले में कानून अपना काम करेगा. लेकिन लोगों को सीमा में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने अनाप-शनाप बयान से भय का माहौल नहीं बनाये.
कॉंन्फ्रेंस में पहले बोलते हुए विजेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार गठबंधन के नेता हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में गंठबंधन का उद्देश्य धर्मनिरपेक्ष ताकत को मजबूत करना था. हमारा गंठबंधन हुआ और प्रदेश में गंठबंधन की सरकार चल रही है, लेकिन गंठबंधन का एक धर्म होता है, जिसका कुछ दिनों से लगातार उल्लघंन हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह इस धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. वे लोगों के बीच जिस तल्खी के साथ बयानबाजी करते हैं वह कतई उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा से ज्यादा तल्ख उनकी भाषा हो गयी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि रघुवंश बाबू राजद के बड़े नेता हैं और हमने उन पर अपनी बात रख दी है
उन्होंने कहा कि हम उनसे हाथ जोड़कर यह विनती कर रहे हैं कि कृपया वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ना करें, इससे गंठबंधन धर्म का अनादर होता है. जनता ने जिस आधार पर हमें चुना है उसका अपमान नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लालू यादव से भी आग्रह करते हैं कि वह इस तरह की बयानबाजी रोकें.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजेंद्र यादव ने शहाबुद्दीन पर सीधी टिप्पणी से बचते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि इस देश में सैकड़ों लोग जेल जाते हैं और बाहर आते हैं मैं इसपर कुछ नहीं कहना चाहता. कानून अपना काम करेगा. अंतिम फैसला आने तक कोर्ट किसी को अपराधी नहीं मानता.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.