- Home
- rajniti
- News in detail
बडे कम बैक के बाद संगठन को मजबूत करने में जुटी राजद
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:15:52:11 PM / Tue, Jan 5th, 2016 |
बिहार में बडे कम बैक के बाद राजद सरकार से लेकर संगठन तक को मजबूत करने में जुट गयी है.... राजद में प्रदेश अघ्यक्ष के चुनाव के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की तैयारी चल रही है जिसकी विधिवत शुरूआत 8 से हो जाएगाी. बिहार में बडे राजनीतिक फतह के बाद राजद अपनी संगठन संरचना को मजबूत करने में जुट गयी है..... सिर्फ पार्टी के लिए जनाधार बटोरने के कवायद में पिछले 10 सालों से संर्घंष कर रहे राजद के लोगों को इस बार सरकार का साथ है और सरकर के काम काज के बदौलत जनता के बीच जनाधार बढाने का मौका... पार्टी संगठनात्मक चुनाव के मे है ओर प्रखंड इकाई से लेकर राज्य इकाईयों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है...... अब राष्ट्रीय अघ्यक्ष को चुनने की तैयारी है और वह प्रकिय्रा भी 8 से शुरू हो जाएगी.... चयन के लिए प्रक्रिया चाहे जो हो लेकिन परिणाम तय हैं..... लालू यादव ही पार्टी के सर्वे सर्वा होगे इसमें कोई किंत परन्तु नहंी हैं...... इन सबके बाद पार्टी के सामने जो सबसे बडी चुनौती है उससे निपटने का फार्मूला भी तैयार किया जा रहा है.........
1. सरकार के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का समन्वय किस तरह से स्थापित किया जाय कि विभेद न हो
2. सरकार के काम काज को लेकर रघुवंश प्रसाद जैसे नेताओं की शिकायत को कैसे रोका जाय
3. राजद ने यूपी चुनाव को लेकर रणनीति तय की है लेकिन बिहार से बाहर नहीं निकल पाए तो क्या होगा
4. मधेसी आन्दोलन को हावा देने लालू यादव जाऐंगे लेकिन उसके परिणाम कही देर के कारण गलत तरफ न चले जाय
5. मघेशी आन्दोलन में यूपी के 5 जिले भी प्रभावित हैं उस राजनीति का हिस्सा भर न रह जाय मघेसी सहयोग
6. पश्चिम बंगाल में नीतीश की नीति के साथ चलना और पार्टी को मनाना एक बडी चुनौती है
7. परिवार मे ंउलझे लालू राजद राजनीति को बाहर कैसे निकालते हैं यह भी बडी चुनौती है
लालू यादव फिर से 17 जनवरी को राजद के राष्ट्रीय अघ्यक्ष होंगे यह तय है लेकिन पार्टी अभी भी एकल नीति पार्टी के टैग लाइन से बाहर नहीं निकल पा रही है इसके लेकर राजद क्या करेगी आने वाले वक्त में पता चलेगा
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के