Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:19:41:33 PM / Wed, Sep 14th, 2016 |
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट की मूलभावना से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता, चाहे वह कोई नेता हो या उनके पिता ! सीएम ने यह भी कहा कि आदिवासियों के ठेकेदार और रहनुमा बने नेता खुद मालामाल हो गए लेकिन गरीब आदिवासियों के विकास और उत्थान के बारे में ऐसे नेताओ ने कभी नहीं सोचा। दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में मुखिया, ग्राम पंचायत स्वयंसेवको और स्वयं सहायता समूहों के संताल परगना प्रमंडल स्तर पर आयोजित सम्मेलन के बहाने मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्षी दलो पर जमकर निशाना साधा।
सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद सीएम रघुवर दास ने बिना किसी दल का नाम लिए हुए संताल परगना के पिछड़ेपन के लिए विपक्षी दलो को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवो की तकदीर ओर तदबीर बदलने का वक्त आ गया है। अब भ्रष्टाचार का कोई गठजोड़ नहीं बनेगा। यदि सौ रुपया पंचायत को मिलेगा तो पंचायत तक सौ रुपया ही पंहुचेगा। गांव और पंचायत की खुषहाली के लिये गरीबी दूर करने के लिये मैं संघर्ष करुँगा। अपने आखिरी दम तक गरीबी से जूझूंगा। सीएम ने युवा शक्ति पर भरोसा जताया और समाज से भटके युवाओ को मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर पंचायत निर्देषिका का विमोचन तथा सरला राय, ज्योतिका टुडू, सकीना बीबी, प्रिया बास्की को पोषण सखी का नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, ग्रामीण विकास नीलकंठ सिंह मुण्डा, समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, राजस्व, भूमि सुधार, पर्यटन कला संस्कृति अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास एन एन सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.