- Home
- rajniti
- News in detail
जदयू की नजर उत्तर प्रदेश पर-- यूपी मिशन पर नीतीश
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:14:04:00 PM / Tue, Jan 5th, 2016 |
बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के बाद पार्टी अब जदयू की नजर उत्तर प्रदेश पर जा टिकी है. 2017 में होने वाले वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर पार्टी के अंदरखाने में जबरदस्त तैयारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने काम भी शुरू कर दिया है. सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि का पूरा लाभ पार्टी को मिलेगा.
हालांकि राजनीतिक जानकारों की मानें तो यूपी के सत्ताधारी दल सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव को बिहार चुनाव में अपना मुखिया बनाने और फिर उससे अलग होने के बाद जदयू प्रदेश में किस तरह समाजवादी पार्टी के सामने बतौर प्रतिद्वंदी खड़ा होगा. इन सब चिंताओं से दूर जदयू ने चुनाव की अपनी तैयारियों के लिए अहम रणनीतियां बनायी हैं. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने तय किया है कि वह यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके ही जनता के सामने चुनावी मैदान में जाएगी. इसके साथ ही पार्टी ने मूल जनता दल के सदस्यों को सक्रिय करना भी शुरू कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव जदयू मजबूती के साथ लड़ेगी और सीएम नितीश कुमार ने प्रदेश को समय देने का आश्वासन भी दिया है. इसके लिए गंठबंधन के लिए पार्टी ने नीतीश और शरद को अधिकृत किया गया है. सूत्रों के अनुसार पार्टी यूपी चुनाव में कांग्रेस, रालोद और बसपा के साथ चुनावी गंठबंधन करने के प्रयास में है. सूत्रों की माने तो सपा अगर गंठबंधन का प्रस्ताव लाती है तो पार्टी उस पर विचार कर सकती है. शरद यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव को अपने राष्ट्रीय एजेंडे में रखा है. गौर हो कि बीते महीने जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अहम रणनीति पर चर्चा की गयी.
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के