- Home
- rajniti
- News in detail
श्रीलंका के बिगड़े बोल
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:12:52:40 PM / Sat, Mar 7th, 2015 |
अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका के दौरे से ठीक पहले वहां के पीएम ने भारतीय मछुआरों को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने धमकी देते हुए कहा है कि यदि भारतीय मछुआरे सीमा पार करेंगे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। पीएम मोदी 13 मार्च से श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे।
एक तमिल न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि श्रीलंका की जल सीमा में आने वाले भारतीय मछुआरों के खिलाफ श्रीलंका की नेवी कानून के मुताबिक कड़ा से कड़ा कदम उठाएगी। बता दें कि श्रीलंका के पीएम का यह बयान उस वक्त आया है जब दोनों देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे के देश में जाने वाले मछुआरों की समस्या और आए दिन होने वाली गिरफ्तारियों को लेकर विचार-विमर्श करने में लगे हुए हैं और पीएम नरेंद्र मोदी अगले ही हफ्ते श्रीलंका जाने वाले हैं।
चैनल से बातचीत के दौरान श्रीलंका के पीएम ने कहा, \'\'यदि कोई मेरे घर में घुसने की कोशिश करेगा तो मैं उसे शूट (गोली माराना) कर सकता हूं। यदि वह मर जाता है तो भी कोई बात नहीं क्योंकि कानून मुझे ऐसा करने की इजाजत देता है। जहां भारतीय मछुआरे जाते हैं वह हमारी जल सीमा है। जाफना के मछुआरों को वहां मछली मारने दिया जाना चाहिए। हमने उन्हें मछली मारने से रोका है, इसलिए भारतीय मछुआरे आते हैं। वे (जाफना के मछुआरे) डील करने के इच्छुक हैं। उस अवस्था में एक रीजनेबल सेटलमेंट हो जाना चाहिए, लेकिन वह किसी नॉर्दर्न मछुआरे की जीविका छिनने के बदले नहीं।\'\'
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के