- Home
- rajniti
- News in detail
नितीश और केज़रिवाल राजनितिक अपराधी लालू है निर्ल्लज- पप्पू यादव
By
samachar news bureau ara | Publish Date:17:52:39 PM / Wed, Sep 2nd, 2015 |
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संस्थापक और संरक्षक मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव आज अपनी पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित करने आरा पहुंचे और आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया/ अपने संबोधन में वे बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार और लालू यादव को जम कर बरसे और / बोलने के क्रम में उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को भी नहीं छोड़ा/
मुख्य मंत्री नितीश कुमार और अरविन्द केज़रिवाल राजनितिक अपराधी है और लालू प्रसाद निर्ल्लज हैं/ माँ बहनों की काट कर उनपर शराब छिड़ककर उनका बलात्कार किया गया/ बिहार में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है/ माँ बहनों की इज्ज़त सुरक्षित नहीं है/ यह सिर्फ जाति की राजनीति हो रही है/ जात के नाम पर लालू यादव और नितीश कुमार लोगों को ठगने का काम कर रहे है/ पर उन्होंने किसी जाति का भला नहीं किया/ इनके शासन में यादवो और मुसलमानों और दलितों की बड़ी संख्या में ह्त्या हुई है और उनपर अत्याचार हुए है पर ये नेता उनके लिए कुछ भी करने से बाज़ आते रहे/
बिहार के स्वाभिमान को बेचने वाला, गरीबों, दलितों का अपमान, मगध की धरती भिखमंगी हो जाए, स्कूल न हो, सामान शिक्षा ना हो, अपराध चरम पर हो, बिजली ना हो, दवा ना हो, अपराधियों माफियों का राज हो, माँ बहनों की इज्ज़त ना हो, जहां एक अनन्त सिंह नहीं सुनील पाण्डेय, हुलास पाण्डेय, आदि जैसे अपराधियों को सह देकर, यादवों को संस्कृति को रौंद कर, लोग स्वाभिमान की बात कर रहे है/ मणिपुर में अगर बिहारियों की रक्षा नहीं की गयी तो वे आर पार की लड़ाई करेंगे/ बिहार के भाजपा को घमंड हो गया है/ नरेन्द्र मोदी की नियत सही हो सकती है पर वे जो बात बार बार कह रहे है उसे सोचे यह बिहार का हक है/ लालू के साथ कौन संच शेयर करेगा/ जिसे इस्तमाल कर लालू मुख्य मंत्री बने तो वे उनके नहीं हुए तो किसके होंगे/ उनके साथ तो किसी को मंच शेयर नहीं करना चाहिए/
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के