- Home
- rajniti
- News in detail
केजरीवाल बीमार
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:49:09 PM / Thu, Mar 5th, 2015 |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिनों तक प्राकृतिक चिकित्सा उपचार कराने के लिए आज बेंगलुरु रवाना हो गये हैं. बताया जाता है कि इलाज के लिए केजरीवाल नैचरोपैथी का सहारा लेंगे. मुख्यमंत्री केजरीवाल के जाने के बाद दिल्ली की कमान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संभाल ली है.
केजरीवाल रक्त शर्करा के उच्च स्तर और पुरानी खांसी से पीडित हैं. केजरीवाल की अनुपस्थिति में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार के रोजमर्रा के कामकाज देखेंगे. रोचक है कि कुछ हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस के ‘एट होम’ कार्यक्रम के दौरान लगातार खांस रहे केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एक योग चिकित्सक से मिलने की सलाह दी थी.
इससे पहले खबर थी कि केजरीवाल बुधवार शाम बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. पिछले 10 दिनों से अरविंद के रक्त शर्करा का स्तर 300 से उपर रह रहा है. चिकित्सकों ने उनके इंसुलिन की खुराक तीन गुणा और दवाईयों की खुराक दो गुणा बढा दी, बावजूद इसके उनकी खांसी बढती जा रही है और रक्त शर्करा का स्तर भी लगातार उच्च स्तर पर बना हुआ है.
केजरीवाल बेंगलुरु में एक प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में उपचार कराएंगे. दिल्ली चुनाव के व्यस्त अभियान के दौरान उनकी खांसी बढती गई. वह पुरानी एलर्जिक खांसी से पीडित हैं. दिल्ली में 110 जन सभाओं को संबोधित करने के दौरान सांस के साथ धूलकण और प्रदूषिण कण जाने से स्थिति और बिगड गई.
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के