- Home
- rajniti
- News in detail
रंगदारी नहीं चलेगी लाल बत्ती नहीं लगेगी- लालू यादव
By
samachar news bureau | Publish Date:18:24:46 PM / Wed, Dec 23rd, 2015 |
बिहार में लालू के कम बैक के बाद लालू यादव की भुमिका को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है लालू आए हैं तो क्या होगा लालू क्या करेंगे लालू कैसे सरकार को चलने देंगे लालू की मंशा क्या है और लालू क्या चाहते हैं लालू जिस बात को कह गए हैं यह लालू की वह नसीहत है जिसे लालू को समझने में जुटे सभी लोगों को राजनीतिक जवाब भी है और चेतावनी भी बिहार में लालू सबसे बडे राजनीतिक दल के रूप में आए तो सवाल उठा अब बिहार का क्या होगा लालू बदल भी जाऐ ंतो लालू के लोग मानेंगे क्या..... लोगों को यह लग रहा था कि सरकार बनी है और लालू जीते हैं तो लोगों को बहकने का मौका मिलेगा और लालू का रंग राजद के लोगों पर चढेगा भी लेकिन लालू अब पूरी राजनीति को साफ कर चुके हैं कि बिहार में होना क्या है और बिहार में होगा क्या पार्टी कार्यालय में राजद के विधायकों और पदाधिकारिेयां कें साथ बैठक में लालू यादव ने साफ कर दिया कि कानून अपना काम करेगा और कोई भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहंी है रंगदारी नहीं चलेगी लाल बत्ती नहंी लगेगी किसी को काई रेकोमंेडेशन नहीं होगा अपनी बात पार्टी में रखिए या फिर मुख्यमंत्री से कहिए बात साफ है कि लालू नहीं चाहते कि करे कोई भरे कोई. लालू यादव ने सरकार में हिस्सेदारी लेकर अपने दोनो बेटों को गददी पर आसीन कर दिया अब जिम्मेदारी बिहार में कानूनू को बनाए रखने की थी वैसे लोग जिनको लेकर चर्चा कुछ और हो रही थी लालू ने उन्हें साफ साफ समझाा दिय लालू तो ठीक से नहंी कहे उसे तेजस्वी ने पूरी तरह से साफ कर दिया राजद के राजनतिक रंग के साफ होते ही उनके चेहरों का रंग काफूर हो गया है तो लालू राज में कुछ ज्यादा चहकने लगे थे. मामला साफ है कि कानूनू व्यवस्था को लेकर लालू चाहते हैं कि उसका तेजस्व बना रहे ताकी तेजप्रताप और तजस्वी का वह काम और आगें तेजी से बढे जिस काम के याश के बदौलन बिहार में बदलाव को लेकर इतनी बडी जीत मिली है... जरूरत इस बात की है कि लालू जिस रंग में दिखे हैं अगर वह बरकरार रहा तो इसमें दो राय नहंी है कि विरोधियों को लालू पर कुछ कहने के लिए मुददों को खोजना होगा.....
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के