Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:45:57 PM / Sat, Jun 4th, 2016 |
कोलकाता. माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि भाजपा के साथ तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता हुआ है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज सर्विस टैक्स की बढ़ोतरी की वजह से आम आदमी परेशान है. कई राज्य सरकारों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की है लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर चुप्पी साध रखी है. इधर भाजपा भी नारदा स्टिंग कांड और सारधा कांड पर चुप है.
दोनों में गुप्त समझौता हो गया है. मुख्यमंत्री की पहली प्रशासनिक बैठक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सभी राजनीतिक दलों ने राज्य में शांति बहाल करने की अपील की थी. इस बैठक में इस विषय पर चर्चा होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.