Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:14:21:06 PM / Sat, Jun 18th, 2016 |
दरभंगा - दरभंगा की भावना कंठ 18 जून आज शनिवार को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान उड़ाएगीं पहली बार महिलाओं के लिए फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए भारतीय वायु सेना के जरिय खुलने के बाद भावना समेत तीन महिलायें चुनी गई हैं भावना का चयन मोहना सिंह और अवनि चतुर्वेदी नामक दो अन्य महिलाओं के साथ हुआ है भावना भारतीय वायु सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत पायलट के रूप में नियुक्त हुई हैं, भावना की इस उपलब्धि से दरभंगा में हर्ष का माहौल है साथ ही उनके पैतृक गाव बाउर में भी खुसी का माहौल है भावना दरभंगा के घनश्यामपुर प्रखंड के बाऊर गांव की मूल निवासी हैं उनका परिवार फिलहाल दरभंगा शहर के भैरवपट्टी बैंकर्स कॉलोनी में रहता है उनके पिता तेज नारायण कंठ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में बतौर अभियंता मथुरा ,यूपी में कार्यरत हैं उसके दादा बौद्ध नारायण कंठ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बरौनी रिफाइनरी में एक सामान्य इलेक्ट्रिशियन थे/\\
भावना ने वर्ष 2009 में डीएवी स्कूल, बरौनी रिफाइनरी, बेगूसराय से दसवीं की परीक्षा पास की उसने वर्ष 2014 में बेंगलुरू के बीएमएस कॉलेज से बीटेक किया वर्ष 2015 में उसका चयन भारतीय वायु सेना के लिये हो गया, भावना की दादी भालेस्वरी देवी , उसकी चाची श्यामा कुमारी और गांव के चचेरे दादा एवं अन्य ग्रामीण भी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया,सबने भावना के घर आगमन की बैचेनी से इंतजार की बात भी कही ,हालांकि भावना के पैतृक घर बाउर में अभी सन्नाटा है वहां अब कोई नहीं रहता खपरैल मकान बगैर बाउंड्री के खुला हुआ है पड़ोसी ही घर की देखभाल करते हैं मौका बे मौका भावना का आगमन गॉव में होता रहा है बचपन के बाद ,लेकिन पड़ोसियों के पास उनकी यादें अभी भी बरकरार हैं | उनके पड़ोसी बचपन में उन्हें प्रीति कह कर पुकारते थे ,भावना का जो गांव है वो सुदूर देहाती इलाका है वहां बाढ़ के समय में पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिर जाता है ,गांव में अधिकतर कच्चे मकान हैं,कमला नदी के मुहाने पर ये गांव बसा हुआ है इस गांव में अब भी लड़कियों की शिक्षा कम है |
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.