- Home
- rajniti
- News in detail
नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को मैंने नहीं किया था रद्द- नितीश
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:14:23:04 PM / Sat, Mar 14th, 2015 |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भोज पर नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को मैंने रद्द नहीं किया था. भाजपा ने ही निमंत्रण को रद्द करने का सुझाव दिया था. वह शुक्रवार को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे. जदयू-भाजपा गंठबंधन टूटने के लिए भाजपा को ही जिम्मेवार ठहराते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि गंठबंधन को लेकर अगले दिन की बैठक में वे लोग आते और वे जो कहते, वही होता.
यदि वे कहते, तो एसेंबली भंग कर हमलोग चुनाव में जाते. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता ने गंठबंधन के मुद्दे पर कहा था कि आप अपना निर्णय ले लिजिए. उन्होंने कहा कि भाजपा 2010 के पूर्व की घटना का उल्लेख कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती हैं. यह उनकी मानसिकता को बताता है.सदन के विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों का एक-एक कर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2010 के चुनाव में जीत के बाद भाजपा ने ही अपनी अलग लाइन ली. जीत एनडीए की थी, पर उन्होंने गांधी मैदान में भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए रैली आयोजित की. जबकि उन्हें एनडीए की सभा आयोजित करनी चाहिए थी, क्यों जीत गंठबंधन की थी.
नरेंद्र मोदी से नहीं मिलने संबंधी भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा कि पीएम से मिलने में मुङो परहेज क्यों? बिहार के विकास के लिए जहां जाना होगा, जरूर जाऊंगा. क्या नरेंद्र मोदी बीजेपी के पीएम हैं?कुमार ने कहा कि भाजपा पीएम का दुरुपयोग कर रही है. बिहार के मुद्दे पर विभाजन नहीं होना चाहिए, बल्कि एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी चाहिए. 14 वें वित्त आयोग की सिफारिशों से बिहार को अधिक लाभ होने के सुशील मोदी के दावे पर उन्होंने कहा कि बिहार को पूर्व से मिल रहे बजट प्रावधान में 1.3 प्रतिशत का घाटा हो रहा है. 14 वें वित्त आयोग की रिपोर्ट पर विस्तार से ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को राज्य पुनर्गठन को लेकर 12 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिला है. इसके लिए मैंने केंद्र को धन्यवाद दिया है.
कश्मीर पर भाजपा को घेरते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों की हत्या कर दी है. पहले कहते थे कि एक झंडा, एक विधान और एक निशान- जहां मुखर्जी हुए कुरबान. अब सत्ता के लिए तो दो झंडे, दो निशान और बाप-बेटी की पार्टी के साङोदार बन गये हैं.
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के