- Home
- rajniti
- News in detail
बीजेपी में पुराने नेताओं की हो रही है अनदेखी - डा सीपी ठाकुर
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:16:29:45 PM / Fri, Dec 25th, 2015 |
समाचार न्यूज ब्यूरो - पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री और बीजेपी के राज्य सभा संासद डा सीपी ठाकुर ने कहा कि बीजेपी में पुराने नेताओं की कुछ अनदेखी हो रही है हालांकि उन्होने यह भी कहा कि कुछ दिनों में इसे ठीक कर लिया जाएगा लेकिन अनदेखी हो रही है इसकी पीडा उनके मुंह से निकल ही गयी कीर्ति आजाद के निलंबन के बाद बीजेपी में मचे बवंडर पर उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को संयमित होकर बयान देना चाहिए और सभी को पार्टी हित का पूरा ध्यान रखना चाहिए उन्होने कहा कि कुछ दिनों में पूरे मामले को ठीक कर लिया जाएगा...
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के