Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:14:47:07 PM / Sat, Jun 18th, 2016 |
मुंबई : महाराष्ट्र के 2000 करोड़ रुपये के चर्चित ड्रग्स रैकेट कांड में आज ठाणे पुलिस ने अहम खुलासे किये हैं. ठाणे पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि तस्कर विक्की गोस्वामी के गिरोह के ड्रग्स रैकेट में पूर्व फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी सक्रिय थीं और वे भी आरोपी बनायी गयी हैं. ममता कुलकर्णी अंतरराष्ट्रीय तस्कर विक्की गोस्वामी की पत्नी व 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री हैं.
पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के अनुसार, आठ जनवरी को केनिया में ड्रग्स तस्करी को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें विक्की गोस्वामी, एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर डॉ अब्दुल्ला, ममता कुलकर्णी व कई दूसरे लोग शामिल थे. इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई थी की कैसे ड्रग्स का स्वरूप बदलकर उसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बेचा जायेगा.
ठाणे पुलिस ने कहा कि हम सीबीआइ के माध्यम से इंटरपोल को ममता कुलकर्णी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए आग्रह भेजेंगे. साथ ही उनके बैंक एकाउंट व निवेश की जांच की जायेगी.
ठाणे पुलिस को यह भी संदेह है कि इस मामले में बॉलीवुड के कुछ लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि ममता कुलकर्णी व विक्की गोस्वामी के बॉलीवुड के किन लोगों से तार जुड़े हैं.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.