- Home
- rajniti
- News in detail
दरभंगा में दो अभियंताओं की हत्या
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:17:47:10 PM / Sat, Dec 26th, 2015 |
दरभंगा के बहेड़ी थाना इलाके के शिवराम डीह के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दो अभियंताओं की गोली मारकर हत्या कर दी , इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई पुलिस जब तक घटना स्थल पर पहुँचती अपराधी भागने में सफल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल अभियंता को डीएमसीएच इलाज के लिए भेज दिया। डीएमसीएच में जब दोनों घायल अभियंता पहुंचे तब डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बिहार सरकार के सड़क निर्माण कार्य विभाग के ये अभियंता CNSC&BSC कंपनी में ये दोनों सड़क निर्माण कार्य करवा रहे थे , मृतक इंजीनयर बेगुसराई के प्रशांत कुमार हैं वही दूसरे मृतक अभियंता औरंगाबाद के ब्रजेश कुमार हैं जानाकरी के अनुसार अपराधी दो मोटरसाइकिल पर चार की संख्या में आये और अंधाधुन फायरिंग करने लगे जिसमे दोनों अभियंता को गोली लग गई। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है की यह मामला रंगदारी से जुडी है। मृत अभियंता के साथ डीएमसीएच आये हुए प्रोजेक्ट कर्मी ने कहा की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मरी गयी है फिरौती जैसी हरकत के बारे में जिला प्रशासन को लिखित अवगत कराया गया था जिसके बाद कार्य स्थल पर बीएमपी के जवानों की तैनाती भी की गई थी । वही मौके पर आये हुए डीएसपी सदर दिलनवाज अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा की घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी कैम्प किये हुए हैं और अपराधी की धर पकड़ की करवाई की जा रही है।वहीँ इस सनसनीखेज घटना के बाद जो जो जानकारी आ रही है पुलिस ने अबतक छह संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ,डीएसपी बेनीपुर ने फोन पर पूछने पर गिरफ्तारी की पुष्टि नही की ।
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के