Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:16:44:09 PM / Mon, Jun 6th, 2016 |
बिहार में लगातार अपराध में गिरावट आ रही है और सूबे में अमल चैन बढा है,यह दावा सूबे कें पुलिस महकमें के मुखिया का है. हालांकि उन्होने यह माना है कि कुछ विभत्स वारदात हुए लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उसे रोका गया है बिहार में अपराण का ग्राफ बढ नहीं बल्कि रूका है बिहार में अमन चैन में बढोत्तरी आई है लोगों में भय का माहैल घटा है... यह दावा हमारा नहीं बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी साहेब का है हालांकि उन्होने ने यह माना कुछ विभत्स घटनाऐं हुई है लेकिन उनपर जल्द ही काबू पा लिया गया है
डीजीपी साहेब अपने इस बात को और हवा इसलिए दिए कि उनसे मिलने नेपाल के व्यवसायी केडिया के भाई पहुचें थे जिन्होने सूबे के डीजीपी को इस बात की बघई दी कि उनके भाई को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुडा लिया... पैसा नहीं देना पडा...
बिहार के डीजीपी ने घटे अपराध के जो आंकडे पेष किए उसे आप को दिखाते हैं...
मामला प्रतिशत में गिरावट
हत्या 32.35 प्रतिशत
डकैती 45.05 प्रतिशत
लूट 16.39 प्रतिशत
दंगा साधारण 21.05 प्रतिशत
अपहरण साधारण 10.08 प्रतिशत
फिरौती 77.08 प्रतिशत
रेप 36.41 प्रतिशत
एससी एसटी उत्पीडन 30.74प्रतिशत
म्हिला उत्पीडन 17.12 प्रतिशत
संगठित अपराण गिरोह 14.63 प्रतिशत
बिहार के डीजीपी ने जो आंकडे गिनाए हैं वह बिहार के जनता और आम अमाव के लिए खुषी की बात है लेकिन विभेद भी बडा ही रहता है बिहार में किसी भी घटना को होने के बाद बिहार के मुखिया को यह कहना पडता है कि अपराध बिहार में ही नहीं देष के सभी राज्यों में होता है - डीजीपी ने बिहार के धटते अपराध की रिपोर्ट जारी की है जो बिहार के छबि और बदलते बिहार की इवादत को लिखेगा लेकिन जरूरत इस बात की है कि इसपर लगातार काम होता है ताकि कही भी कुछ ने बढ सिवाय बिहार के चहुमुखि विकास के
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.