Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


जम्मू में आत्मघाती हमला डोगरा रेजीमेंट के 17 जवान शहीद

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:12:48:50 PM / Sun, Sep 18th, 2016 |


उरी: रविवार तड़के जम्मू-कश्‍मीर के एलओसी में उरी सेक्टर के पास आतंकियों ने सेना मुख्‍यालय पर आत्मघाती हमला कर दिया जिसके बाद सेना ने कमान संभाली और चार आतंकी को मार गिराया. सेना प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उरी हमले में शामिल चार आतंकियों को मार गिराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आतंकी के छिपे होने की आशंका अभी भी है जिसके कारण सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

आज सुबह करीब चार बजे हुए इस हमले में 17 जवानों के शहीद होने की खबर है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई. आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई. सेना की उत्तरी कमान ने बताया कि आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हुए हैं तथा 19 अन्य घायल हुए हैं. मुठभेड में चार आतंकवादी भी मारे गए हैं. सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने उरी स्थित एक यूनिट के प्रशासनिक बेस के पिछले हिस्से को निशाना बनाया. जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं और तलाशी अभियान प्रगति पर है.'

बयान में कहा गया, ‘‘प्रशासनिक बेस में विभिन्न यूनिटों के बडी संख्या में सैनिक मौजूद थे जो अपनी ड्यूटी बदल रहे थे. वे तंबुओं और अस्थाई शिविरों में रहते थे जिनमें आग लग गई और परिणामस्वरुप बडी संख्या में लोग हताहत हुए. हम 17 सैनिकों के बलिदान को नमन करते हैं जो अभियान में शहीद हो गए.' 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग को श्रीनगर जाने के निर्देश दिए हैं. हमले की जिम्मेदारी लश्‍कर-ए-तयबा ने ली है. उनकी ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि इस हमले को एक फिदाइन दस्ते ने अंजाम दिया है.

सूत्रों ने बताया कि बारामूला स्थित सेना के 19वें डिवीजनल मुख्यालय के हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया है और घायल जवानों को मुठभेड स्थल से निकाल लिया गया है. माना जा रहा है कि हमले को सीमा पार से हाल ही में घुसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है जिन्होंने संभवत: सलमाबाद नाले से शहर में प्रवेश किया.

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग उरी में आतंकी हमले के मद्देनजर कश्मीर के लिए रवाना हो रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई है. आतंकवादियों ने दो साल पहले भी इसी क्षेत्र के मोहरा में इसी तरह का हमला किया था. पांच दिसंबर 2014 को हुए उस आतंकी हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उरी में हुए हमले और कश्मीर में अशांति के मद्देनजर अपना रुस और अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है. राजनाथ ने उरी में आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति पर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी बात की. गृहमंत्री को आज रात चार दिन की रुस यात्रा पर रवाना होना था. इसके बाद भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा वार्ता के लिए 26 सितंबर से छह दिन के लिए अमेरिका जाने का कार्यक्रम था.

राजनाथ ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर की स्थिति को ध्यान में रखते हुये और उरी में हुये आतंकी हमले के मद्देनजर मैंने अपना रुस और अमेरिका जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.' गृहमंत्री ने बताया कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से उरी में सेना ब्रिगेड मुख्यालय में हुये हमले से उत्पन्न स्थिति पर बातचीत की है. दोनों लोगों ने जम्मू कश्मीर की समूची स्थिति की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गृह सचिव :राजीव महर्षि: और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों को जम्मू कश्मीर की स्थिति पर करीब से नजर रखने के निर्देश दिये हैं.'

गृहमंत्री ने उरी में ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए हमले से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए एक आपात बैठक बुलाई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सेना, अर्द्धसैनिक बलों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी बैठक में शामिल हो रहे हैं.



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com