- Home
- health
- News in detail
सूर्य की रोशनी से वजन कम करने की सर्जरी में मिलेगी मदद
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:18:28:28 PM / Thu, Dec 24th, 2015 |
सूर्य केवल हमें रोशनी ही नहीं देता है, बल्कि कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है। सूर्य की रोशनी की मदद से मानव शरीर में बनने वाला विटामिन \'डी\' बैरिएट्रिक सर्जरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। वैज्ञानिकों के अनुसार, जो रोगी बैरिएट्रिक सर्जरी (वजन घटाने वाली सर्जरी) जनवरी से मार्च महीने में कराते हैं, (जिस समय शरीर में विटामिन डी का स्तर सबसे कम होता है) उन्हें गर्मियों में सर्जरी कराने वाले मरीजों की तुलना में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अमेरिका की बाल्टीमोर यूनिवर्सिटी के शोधविज्ञानी ली पीटरसन के अनुसार, इस अध्ययन ने विटामिन डी और सर्जरी के परिणाम, स्थितियों, मौसम और भूगोल के बीच परस्पर संबंध की जानकारी दी है। पीटरसन कहते हैं कि सूरज की रोशनी विटामिन डी के संश्लेषण (बनने) के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए उत्तरी राज्यों में रहने वाले लोगों में विटामिन डी की कमी की धारणा आश्चर्य की बात नहीं है।
पीटनसन बताते हैं कि सूर्य की रोशनी, विटामिन डी और सर्जरी के परिणामों के बीच का संबंध समझना जरूरी था। इसलिए हमने वर्ष 2001 से 2010 के बीच हुए करीब नौ लाख तीस हजार बैरिएट्रिक सर्जरी के आंकड़ों का अध्ययन किया।
पीटरसन कहते हैं कि इन आंकड़ों में हमने देखा कि सर्जरी के बाद उत्तरी राज्यों के लोगों को अस्पताल में कुछ दिन अधिक गुजारने पड़े। इसके अलावा ऐसे रोगियों को घाव भरने में देरी, घावों में संक्रमण जैसी कई प्रतिकूल समस्याओं का भी अधिक सामना करना पड़ा।
वैज्ञानिकों ने बताया कि गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में दोगुने रोगियों को इस तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा है। इस शोध को \'ओबेसिटी साइंस एंड प्रैक्टिस\' की ऑनलाइन पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।
0
0
0कमें
Share
Related News
आयुष को अंग्रेजी भाषा में स्थान मिला
दुबलापन है तो अपनाएं ये ट्रिक्स
लखनउ- होमियोपैथ की दवा पर 10 प्रतिशत की छूट
बिहार, यूपी एवं हिमाचल में अप्रैल में लांच होगी पीसीवी
खान-पान की आदतों के कारण दांत जल्दी पीले पड़ने लग
घरेलु नुक्से से करे बाबासीर का इलाज
कैसे कम करे अपने वजन को - डॉक्टर सरिता
बीमारियों की जड़ है कब्ज - दूर करने के सामान्य
अनिद्रा को ख़त्म करता है प्याज का सेवन
मसाज से घाट जायेगी पेट की चर्बी
डायबिटीज को कम करने में मददगार है योगासन
एसिडिटी होने पे घरेलु नुक्से से करे इलाज